A
Hindi News एजुकेशन रिजल्ट्स HPSC HCS के प्रिलिमनरी एग्जाम के रिजल्ट हुए जारी, यहां डायरेक्ट लिकं से करें चेक

HPSC HCS के प्रिलिमनरी एग्जाम के रिजल्ट हुए जारी, यहां डायरेक्ट लिकं से करें चेक

HPSC HCS के प्रिलिमनरी एग्जाम के रिजल्ट जारी हो गए हैं। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं।

HPSC HCS- India TV Hindi Image Source : FREEPIK HPSC HCS के प्रिलिमनरी एग्जाम के रिजल्ट हुए जारी

हरियाणा लोक सेवा आयोग ने आज यानी 9 जून को HCS के प्रिलिमनरी एग्जाम के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं। जिन उम्मीदवारों ने एचसीएस प्रिलिमनरी एग्जाम 2022 दी थी, वे आधिकारिक वेबसाइट hpsc.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं व पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं। जानकारी दे दें कि HCS (Ex. Br.) और अन्य संबद्ध सेवाओं की प्रिलिमनरी एग्जाम- 2022 रविवार, 21 मई को आयोजित की गई थी। अब पास हुए उम्मीदवारों को HCS (Ex.Br.) और अन्य संबद्ध सेवाओं की मुख्य परीक्षाओं के लिए उपस्थित होना है।

HPSC HCS Preliminary exam result: Direct link to check

HPSC HCS Prelims result: ऐसे डाउनलोड करें रिजल्ट

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट hpsc.gov.in पर जाएं।

फिर होमपेज पर, रिजल्ट टैब पर क्लिक करें

इसके बाद, "एचसीएस (पूर्व ब्र।) और अन्य संबद्ध सेवाओं की प्रारंभिक परीक्षा - 2022 के पदों के लिए रिजल्ट" पर क्लिक करें।

अब स्क्रीन पर एक पीडीएफ दिखने लग जाएगा।

अब अपना एचपीएससी एचसीएस प्रीलिमनरी एग्जाम रिजल्ट देखें

भविष्य की जरूरत के लिए उसकी हार्ड कॉपी अपने पास रखें।

जानकारी दे दें कि हरियाणा सिविल सेवा (Ex. Br.) और अन्य संबद्ध सेवा मुख्य परीक्षा - 2022 12 और 13 अगस्त, 2023 को आयोजित की जाएगी। अधिक जानकारी और अतिरिक्त विवरण के लिए, उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है।

ये भी पढ़ें-

ये है देश के टॉप 5 लॉ यूनिवर्सिटी, एक में की पढ़ाई तो बन जाएगी लाइफ
इतिहास का सबसे डरपोक शासक जिसने शेरशाह का नाम सुनते ही छोड़ दिया था जंग का मैदान

Latest Education News