A
Hindi News चुनाव 2024 छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2018 Chhattisgarh Elections Opinion Poll Live: छत्तीसगढ़ में फिर BJP जीतेगी या कांग्रेस करेगी वापसी?

Chhattisgarh Elections Opinion Poll Live: छत्तीसगढ़ में फिर BJP जीतेगी या कांग्रेस करेगी वापसी?

Chhattisgarh Elections Opinion Poll Live छत्तीसगढ़ के लिए India TV-CNX का ओपिनियन पोल

<p>India TV CNX Opinion Poll on Chhattisgarh</p>- India TV Hindi India TV CNX Opinion Poll on Chhattisgarh

नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ में के आगामी विधानसभा चुनावों में इस बार किसकी जीत हो सकती है, क्या भारतीय जनता पार्टी लगातार चौथी बार सरकार बनाने में कामयाब होगी या फिर कांग्रेस वापसी कर सकती है? या फिर मायावती की मदद से अजीत जोगी फिर से राज्य के मुख्यमंत्री बनेंगे? इस बार क्या है छत्तीसगढ़ की जनता के मन में?

इन तमाम सवालों के जवाब आज शाम को India TV-CNX Opinion Poll में मिल सकते हैं, India TV पर छत्तीसगढ़ के लिए आगमी विधानसभा चुनावों का Opinion Poll शुरू हो चुका है।

Chhattisgarh Elections Opinion Poll Live update

अजीत जोगी और बसपा का गठबंधन इतना प्रभावी नहीं होगा जैसा कि सर्वे दिखा रहा है क्योंकि बसपा JCCJ के साथ ज्यादा खुश नहीं है- वरिष्ठ पत्रकार अशोक वानखेड़े

छत्तीसगढ़ में नक्सल हिंसा को नियंत्रित करने के लिए रमन सिंह जिम्मेदार है: बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया।

सर्वे के अनुसार लोगों ने कहा कि अजीत जोगी कांग्रेस के 46 फीसदी वोट और बीजेपी के 20 फीसदी वोट काटेंगे।

सरगुजा की 14 सीटों में बीजेपी 8 सीटें जीत सकती है, अजीत जोगी की पार्टी JCCJ इस एरिया में एक सीट के साथ खाता खोल सकती है।

बिलासपुर रीजन में अजीत जोगी के कांग्रेस को कड़ी टक्कर देने की संभावना है, उनकी पार्टी 7 सीटें जीत सकती है, कांग्रेस के खाते में 6 और बीजेपी के खाते में 10 सीटें आ सकती है।

India TV CNX Opinion Poll on Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 50, कांग्रेस को 30, अजीत जोगी की पार्टी बीएसपी के साथ मिलकर 9 सीटें और अन्य को 1 सीटें मिल सकती है।

भाजपा नेता रमन सिंह छत्तीसगढ़ राज्य के चौथी बार मुख्यमंत्री बन सकते है-सर्वे

India TV CNX Opinion Poll on Chhattisgarh

मुख्यमंत्री के तौर पर रमन सिंह को सबसे ज्यादा 41 फीसदी लोगों ने पसंद किया है।

मायावती ने अजीत जोगी की पार्टी के साथ गठबंधन किया। बीएसपी का कांग्रेस के साथ नहीं आने का कारण विश्वास की कमी हैं: गौरव भाटिया, बीजेपी

दुर्ग में 20 सीटे है। यहां BJP को 3 सीटों का नुकसान हो सकता हैं।