A
Hindi News चुनाव 2024 दिल्ली विधान सभा चुनाव 2020 Babarpur vidhan sabha chunav Results: बाबरपुर विधानसभा सीट से AAP के उम्मीदवार गोपाल राय जीते

Babarpur vidhan sabha chunav Results: बाबरपुर विधानसभा सीट से AAP के उम्मीदवार गोपाल राय जीते

Delhi Election Results 2020:दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 के नतीजे सामने आ रहे हैं। बाबरपुर विधानसभा सीट से आप के उम्मीदवार गोपाल राय ने अपने नाम जीत दर्ज करा ली है।। 2015 में हुए विधानसभा चुनाव में इस सीट पर आम आदमी पार्टी प्रत्याशी गोपाल राय की जीत हुई थी।

Delhi Election Results: बाबरपुर विधानसभा का शुरुआती रुझान आया, BJP और AAP में कड़ी टक्कर- India TV Hindi Image Source : INDIA TV Delhi Election Results: बाबरपुर विधानसभा का शुरुआती रुझान आया, BJP और AAP में कड़ी टक्कर

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 के नतीजे सामने आ रहे हैं। बाबरपुर विधानसभा सीट से आप के उम्मीदवार गोपाल राय  ने अपने नाम जीत दर्ज करा ली है।। 2015 में हुए विधानसभा चुनाव में इस सीट पर आम आदमी पार्टी प्रत्याशी गोपाल राय की जीत हुई थी। दिल्‍ली विधानसभा का गठन पहली बार 7 मार्च, 1952 को हुआ था। उस समय इसके सदस्‍यों की संख्‍या 48 थी। हालांकि 1956 में राज्‍य पुनर्गठन आयोग की अनुशंसाओं के क्रियान्‍वयन के बाद इसे केंद्रशासित प्रदेश बना दिया गया और मंत्रिपरिषद को खत्‍म कर दिया गया। इसके बाद विधानसभा की जगह दिल्‍ली मेट्रोपॉलिटन काउंसिल ने ले ली। आखिरकार 1991 में काउंसिल की जगह दिल्‍ली विधानसभा ने ले ली।

पिछले विधानसभा चुनाव (2015) में यहां आम आदमी पार्टी के गोपाल राय ने विजय हासिल की थी। गोपाल राय को यहां 76179 वोट मिले थे, जबकि दूसरे नंबर पर रहे भाजपा के नरेश गौड़ को कुल 40,908 वोट मिले थे। वहीं तीसरे नंबर पर रहे कांग्रेस प्रत्याशी जाकिर खान को कुल 9,952 वोट मिले थे। आपको बता दें कि पिछले विधानसभा चुनाव में AAP को 67 सीटें हासिल हुईं थीं, जबकि भाजपा को तीन सीटें ही नसीब हुईं और कांग्रेस का खाता भी नहीं खुल सका।

हालांकि बाबरपुर विधानसभा सीट पर लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान भाजपा को बंपर बढ़त मिली थी। 2019 लोकसभा चुनाव के दौरान बाबरपुर में भाजपा को 57827 वोट मिले थे। कांग्रेस को 57227 वोट मिले थे जबकि आम आदमी पार्टी को 12564 वोट हासिल हुए थे।