Hindi News इलेक्‍शन लोकसभा चुनाव 2019 लोकसभा चुनाव: जिन्ना के समर्थन में आए पवार की पार्टी के नेता माजिद मेमन, दिया यह बड़ा बयान

लोकसभा चुनाव: जिन्ना के समर्थन में आए पवार की पार्टी के नेता माजिद मेमन, दिया यह बड़ा बयान

शरद पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता माजिद मेमन ने जिन्ना का समर्थन करते हुए कहा है कि उन्होंने आजादी की लड़ाई में काफी संघर्ष किया था।

After Shatrughan Sinha, Majeed Memon lauds Jinnah | ANI- India TV Hindi After Shatrughan Sinha, Majeed Memon lauds Jinnah | ANI

नई दिल्ली: मशहूर ऐक्टर और हाल में भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना को देश की आजादी और कांग्रेस से जोड़ दिया था। बाद में इस पर विवाद बढ़ा तो उन्होंने सफाई भी पेश कर दी और कहा कि वह मौलाना अबुल कलाम आजाद का नाम लेना चाहते थे लेकिन जुबान फिसलने की वजह से वह मोहम्मद अली जिन्ना का नाम ले बैठे। यह विवाद शांत होता, इसके पहले ही शरद पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता माजिद मेमन ने जिन्ना का समर्थन करते हुए कहा है कि उन्होंने आजादी की लड़ाई में काफी संघर्ष किया था।

क्या कहा माजिद मेमन ने?
पटना साहिब लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा के बयान का बचाव करते हुए माजिद ने कहा है कि मोहम्मद अली जिन्ना का भी आजादी की लड़ाई में अहम योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि जिन्ना के मुसलमान होने के चलते शत्रुघ्न सिन्हा के बयान पर विवाद हो रहा है और उन्हें देश विरोधी कहा जा रहा है। मेमन ने कहा, 'उन्होंने (जिन्ना) आजादी की लड़ाई में एक बड़ा संघर्ष किया। बस वह एक मुस्लिम थे इस वजह से आप नाराज हैं और शत्रुघ्न सिन्हा को राष्ट्र विरोधी कह रहे हैं।'

अमित शाह ने कांग्रेस पर साधा निशाना
ओडिशा के मयूरभंज में एक चुनावी सभा में शत्रु के बयान पर निशाना साधते हुए शाह ने कहा, ‘शत्रुघ्न सिन्हा को कांग्रेस में गए ज्यादा दिन नहीं हुए हैं और अब वह कह रहे हैं कि जिन्ना भी महात्मा गांधी और सरदार पटेल की तरह एक महान व्यक्ति था। कांग्रेस के नेता अब जिन्ना की तारीफ कर रहे हैं, जिसने देश के टुकड़े करवा दिए।’ सिन्हा ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे नकुल नाथ के पक्ष में एक चुनावी सभा में कहा था कि वह कांग्रेस में इसलिए शामिल हुए क्योंकि यह महात्मा गांधी, सरदार पटेल, मोहम्मद अली जिन्ना, जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी, राहुल गांधी, सुभाष चंद्र बोस की पार्टी है, जिन्होंने राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका निभाई है।