A
Hindi News चुनाव 2024 लोकसभा चुनाव 2019 BJP ने जारी की लोकसभा प्रत्याशियों की 12वीं लिस्ट, मध्य प्रदेश और राजस्थान के उम्मीदवार

BJP ने जारी की लोकसभा प्रत्याशियों की 12वीं लिस्ट, मध्य प्रदेश और राजस्थान के उम्मीदवार

भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने शुक्रवार को लोकसभा चुनाव के प्रत्याशियों की 12वीं लिस्ट जारी की है, लिस्ट में कुल 11 प्रत्याशियों के नाम शामिल हैं जिनमें 3 मध्य प्रदेश, 3 राजस्थान, 3 कर्नाटक और 1-1 प्रत्याशी जम्मू-कश्मीर और महाराष्ट्र से है

BJP releases 12th list of 11 candidates- India TV Hindi BJP releases 12th list of 11 candidates in Jammu & Kashmir, Karnataka, Madhya Pradesh, Maharashtra and Rajasthan

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने शुक्रवार को लोकसभा चुनाव के प्रत्याशियों की 12वीं लिस्ट जारी की है, लिस्ट में कुल 11 प्रत्याशियों के नाम शामिल हैं जिनमें 3 मध्य प्रदेश, 3 राजस्थान, 3 कर्नाटक और 1-1 प्रत्याशी जम्मू-कश्मीर और महाराष्ट्र से है।

भारतीय जनता पार्टी ने राजस्थान की बांसवाड़ा लोकसभा सीट से कनकमल कटारा, चुरू से राहुल कस्वां और अलवर से बाबा बालकनाथ को टिकट दिया है, मध्य प्रदेश की बालाघाट लोकसभा सीट से धाल सिंह, राजगढ़ से रोधमल नागर और खारगौन से गजेंद्र पटेल को टिकट दिया है। भारतीय जनता पार्टी की 12वीं लिस्ट इस तरह से है।

BJP releases 12th list of 11 candidates in Jammu & Kashmir, Karnataka, Madhya Pradesh, Maharashtra and Rajasthan