A
Hindi News चुनाव 2024 लोकसभा चुनाव 2019 बिना इजाजत जनसभा करने पर गौतम गंभीर के खिलाफ केस दर्ज करने का आदेश

बिना इजाजत जनसभा करने पर गौतम गंभीर के खिलाफ केस दर्ज करने का आदेश

पूर्वी दिल्ली के निर्वाचन अधिकारी ने भाजपा उम्मीदवार गौतम गंभीर के खिलाफ कथित तौर पर बिना इजाजत जंगपुरा में जनसभा करने पर पुलिस को प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है।

FIR against Gautam Gambhir- India TV Hindi FIR against Gautam Gambhir

नयी दिल्ली: निर्वाचन आयोग के निर्देश पर दिल्ली पुलिस ने शनिवार को क्रिकेट से राजनीति में आए गौतम गंभीर के खिलाफ अनुमति बगैर एक चुनावी रैली आयोजित करने के लिए एक मामला दर्ज किया है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। क्रिकेटर से राजनेता बने पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार गंभीर का मुख्य मुकाबला आम आदमी पार्टी की आतिशी और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अरविंदर सिंह लवली से है। 

पूर्वी दिल्ली संसदीय क्षेत्र के निर्वाचन अधिकारी के महेश ने दिल्ली पुलिस से इस मामले पर संज्ञान लेने को कहा है। अधिकारियों ने कहा कि जंगपुरा में गुरुवार को बिना इजाजत जनसभा की थी। गंभीर इस सीट से अपनी सियासी पारी शुरू कर रहे हैं और इन आरोपों को लेकर आम आदमी पार्टी के निशाने पर रहे हैं कि उनके पास दो मतदाता पहचान पत्र हैं।