A
Hindi News चुनाव 2024 लोकसभा चुनाव 2019 जयापुर की ग्राउंड रिपोर्टः जानें पीएम मोदी के गोद लिए गांव से क्या मिलेगा वोट सारा?

जयापुर की ग्राउंड रिपोर्टः जानें पीएम मोदी के गोद लिए गांव से क्या मिलेगा वोट सारा?

इस बार मोदी फिर वाराणसी से चुनावी ताल ठोंकने जा रहे हैं और अटकलें लग रही हैं कि प्रियंका गांधी को मोदी के खिलाफ खड़ा किया जा सकता है। अगर ऐसा हुआ तो बनारस का सियासी समर बेहद दिलचस्प हो जाएगा।

जयापुर की ग्राउंड रिपोर्टः जानें पीएम मोदी के गोद लिए गांव से क्या मिलेगा वोट सारा?- India TV Hindi जयापुर की ग्राउंड रिपोर्टः जानें पीएम मोदी के गोद लिए गांव से क्या मिलेगा वोट सारा?

नई दिल्ली: 5 साल पहले सन 2014 में बाबा विश्वनाथ की धरती को नरेंद्र मोदी ने अपनी कर्मभूमि बनाने का फैसला किया था और कल एक बार फिर 26 अप्रैल को काल भैरव का आशीर्वाद लेकर मोदी वाराणसी से पर्चा भरेंगे। 2014 में मोदी से मुकाबले के लिए दिल्ली से अरविंद केजरीवाल वाराणसी आए थे और कांग्रेस ने अजय राय को अपना उम्मीदवार बनाया था लेकिन मोदी के सामने कोई टिक नहीं सका। मोदी ने 3 लाख 71 हजार वोटों से बंपर जीत दर्ज की।

इस बार मोदी फिर वाराणसी से चुनावी ताल ठोंकने जा रहे हैं और अटकलें लग रही हैं कि प्रियंका गांधी को मोदी के खिलाफ खड़ा किया जा सकता है। अगर ऐसा हुआ तो बनारस का सियासी समर बेहद दिलचस्प हो जाएगा।

मोदी ने आदर्श ग्राम योजना के तहत वाराणसी के जयापुर गांव को गोद लिया था जिसके बाद नवंबर 2014 से इसका तेजी से विकास हुआ। इस दौरान सोलर प्लांट से गांव के हर घर में बिजली और स्वच्छता मिशन ने जयापुर गांव की सूरत ही बदल डाली।

महिला सशक्तिकरण से महिलाओं का आर्थिक विकास हुआ तो प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत 32 मकान बने। जयापुर गांव की कुल आबादी 4200 है जिसमें पटेल, ब्राह्मण, भूमिहार जातियों के लोग रहते हैं। जयापुर गांव में पटेलों की आबादी सबसे ज्यादा है। मोदी के गांव में विकास की कितनी गंगा बही और यहां के वोटर इस बार किसे वोट देंगे, जानने के लिए देखें वीडियो...