A
Hindi News चुनाव 2024 लोकसभा चुनाव 2019 Hoshiarpur Lok Sabha Chunav Results 2019​: होशियारपुर लोकसभा सीट से बीजेपी के सोम प्रकाश ने कांग्रेस के राजकुमार चब्बेवाल को हराया

Hoshiarpur Lok Sabha Chunav Results 2019​: होशियारपुर लोकसभा सीट से बीजेपी के सोम प्रकाश ने कांग्रेस के राजकुमार चब्बेवाल को हराया

Hoshiarpur Lok Sabha Chunav Results 2019: होशियारपुर लोकसभा सीट कांग्रेस का गढ़ मानी जाती रही है। हालांकि, 2014 की मोदी लहर में यहां कमल खिला था। पिछली बार बीजेपी के प्रत्याशी विजय सांपला ने साल 2014 में कांग्रेस के मोहिंदर सिंह को 13 हजार 582 वोटों से शिकस्त दी थी।

Hoshiarpur Election Results- India TV Hindi Hoshiarpur Election Results

Hoshiarpur Lok Sabha Chunav Results 2019​: होशियारपुर लोकसभा सीट कांग्रेस का गढ़ मानी जाती रही है। हालांकि, 2014 की मोदी लहर में यहां कमल खिला था। लेकिन, इस बार BJP और कांग्रेस दोनों ने ही अपने उम्मीदवारों को बदला है। BJP की ओर से इस बार सोम प्रकाश मैदान में हैं और जबकि कांग्रेस ने राजकुमार चब्बेवाल को टिकट दिया है। दोनों के बीच टक्कर कैसी है इसके लिए शुरुआती रुझान आने शुरू हो गए हैं।

होशियारपुर लोकसभा सीट पर बीजेपी के सोम प्रकाश ने 48530 वोटों से कांग्रेस के राजकुमार चब्बेवाल को हराया।

बता दें किपिछली बार बीजेपी के प्रत्याशी विजय सांपला ने साल 2014 में कांग्रेस के मोहिंदर सिंह को 13 हजार 582 वोटों से शिकस्त दी थी। विजय सांपला को 3 लाख 46 हजार 643 वोट और मोहिंदर सिंह को 3 लाख 33 हजार 061 वोट मिले थे। वहीं, जबकि आम आदमी पार्टी (AAP) की यामिनी गोमर 2 लाख 13 हजार 388 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहीं।

होशियारपुर लोकसभा सीट पर 19 मई को सातवें चरण में वोट डाले गए थे। इस बार यहां 61.69 फीसदी मतदान दर्ज किया गया था। इससे पहले साल 2014 के लोकसभा चुनाव में कुल 64.83 फीसदी वोटिंग हुई थी, जबकि 2009 के चुनाव में इस सीट पर 65.35 फीसदी वोट पड़े थे।

लेटेस्ट अपडेट जानने के लिए क्लिक करें- लोकसभा चुनाव...