A
Hindi News चुनाव 2024 लोकसभा चुनाव 2019 लोकसभा चुनाव LIVE: गोवा के पणजी में पीएम मोदी की जनसभा, मनोहर पर्रिकर को याद कर राहुल गांधी पर किया वार

लोकसभा चुनाव LIVE: गोवा के पणजी में पीएम मोदी की जनसभा, मनोहर पर्रिकर को याद कर राहुल गांधी पर किया वार

हम आप तक सियासत से जुड़ी महत्वपूर्ण खबरों को तुरंत पहुंचाते हैं, इसलिए इन लोकसभा चुनावों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट्स पाने के लिए हमारे साथ बने रहें:

<p><span style="color: #626262; background-color:...- India TV Hindi Lok Sabha Elections 2019 Latest Updates | India TV

लोकसभा चुनावों के मद्देनजर विभिन्न दल पूरे जोर-शोर से प्रचार में जुटे हुए हैं। देश की प्रमुख राजनीतिक पार्टियां मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जहां लगातार रैलियां कर रहे हैं, वही राहुल गांधी भी मैदान में डटे हुए हैं। मंगलवार का दिन राजनीतिक दृष्टि से काफी गहमागहमी वाला रहा और बुधवार को भी दोनों ही नेताओं के महत्वपूर्ण कार्यक्रम हैं। हम आप तक सियासत से जुड़ी महत्वपूर्ण खबरों को तुरंत पहुंचाते हैं, इसलिए इन लोकसभा चुनावों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट्स पाने के लिए हमारे साथ बने रहें:

Live updates : Lok Sabha Elections 2019 Live Updates

  • 6:50 PM (IST)

    पूरे देश ने देखा है कि नामदार कैसे हाल-चाल पूछने के लिए गए और बाहर क्या झूठ बोला। उस स्थिति में मनोहर जी को सफाई देनी पड़ी लेकिन नामदार के चेहरे पर शिकन तक नहीं आई: पीएम मोदी

  • 6:48 PM (IST)

    मनोहर जी के स्वास्थ्य पर कैसे गोवा में अस्थिरता पैदा करने की कोशिश हुई, ये भी आपने देखा। एक इंसान जब अंतिम सांस भी गोवा के लिए जी रहा था, ऐसे समय में भी राजभवन जाकर मौका भुनाने की कोशिश कांग्रेस ने की: पीएम मोदी

  • 6:48 PM (IST)

    मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि जब भी आपको मनोहर जी की कमी महसूस हो, मैं आपके साथ हूं। क्योंकि हम सबका सपना है, हम सबकी जिम्मेदारी है कि मनोहर जी के गोवा को लेकर जो सपने थे वो पूरे करने हैं और इसमें मैं भी आपका साथी हूं: पीएम मोदी

  • 6:47 PM (IST)

    बीजेपी ही गोवा को विकास के नए ट्रैक पर लाई है। इसका पूरा श्रेय मनोहर जी और उनकी टीम को जाता है। भाजपा ही है, जिसने सरकार के विकास कार्यों को गोवा के घर-घर तक पहुंचाने का काम किया: पीएम मोदी

  • 6:46 PM (IST)

    गोवा के पणजी में पीएम मोदी की जनसभा

  • 3:31 PM (IST)

    आंद्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि 'मैं आयकर विभाग से पूछता हूं कि वो कौन होते हैं TDP पर एकतरफा छापेमारी करने वाले? चुनावों के ऐलान के बाद IT विभाग को सभी को एक तरह ही ट्रीट करना चाहिए। अगर ऐसा नहीं होता तो ये अन्याय होगा। मोदी लोकतंत्र को खत्म करना चाहते हैं।'

  • 1:18 PM (IST)

    कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बाद अब भाजपा नेता एवं केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी गुरुवार को अमेठी में नामांकन करेंगी। इसकी जानकारी खुद स्मृति ने ट्वीट करके दी।

  • 11:43 AM (IST)

    जब मोरारजी देसाई उभर कर आए तो इन्हें उनके लिए भी नफरत हो गई। सिद्धांतों के लिए जीने वाले मोराजी की सरकार को इन्होंने गिरा दिया। अब इन्हें मुसीबत है कि एक 'चायवाले' ने पूरे दमखम से पांच साल कैसे निकाल दिए: जूनागढ़ में पीएम मोदी

  • 11:41 AM (IST)

    मोदी हटाने के सिवाय इनके पास कोई एजेंडा नहीं है। कांग्रेस आज सरदार पटेल के सपनों के साथ-साथ हर हिंदुस्तानी की भावना को चोट पहुंचा रही है: गुजरात के जूनागढ़ में PM मोदी

  • 11:36 AM (IST)

    कांग्रेस के टेप रिकॉर्डर पर दिन पर एक ही गाना बजता है, मोदी हटाओ, मोदी हटाओ! ये वही कांग्रेस है जिसे सरदार पटेल ने अपने पुरुषार्थ से सींचा: गुजरात के जूनागढ़ में PM मोदी

  • 11:35 AM (IST)

    जब मोराजी देसाई उभर कर आए तो इन्हें उनके लिए भी नफरत हो गई। सिद्धांतों के लिए जीने वाले मोराजी की सरकार को इन्होंने गिरा दिया। अब इन्हें मुझसे मुसीबत है कि एक चायवाले ने पूरे दमखम से पांच साल कैसे निकाल दिए: जूनागढ़ में पीएम मोदी

  • 11:35 AM (IST)

    मोदी जब आतंकवाद हटाने की बात करता है, तो कांग्रेस और उसके साथी मोदी को हटाने की बात करते हैं। ऐसी कोई गाली नहीं जो इन्होंने आपके इस बेटे को न दी है: जूनागढ़ में पीएम मोदी

  • 11:34 AM (IST)

    कांग्रेस सिर्फ और सिर्फ पैसा लूटने के लिए सत्ता में आती है। क्या जूनागढ़ और सोमनाथ का व्यक्ति सरदार साहब को भूल सकता है? सोचिये अगर सरदार साहब न होते तो जूनागढ़ कहां होता: जूनागढ़ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

  • 11:24 AM (IST)

    कांग्रेस गर्भवती महिलाओं के लिए भेजे गये पैसे को लूट रही है। मीडिया में दिख रहा है कि कांग्रेसियों के पास से बोरा भर-भर के नोटों की गड्डियां मिल रही हैं। कांग्रेस ने पहले कर्नाटक को अपना एटीएम बनाया, अब मध्य प्रदेश भी कांग्रेस का एटीएम बन गया है: जूनागढ़ में PM मोदी

  • 11:22 AM (IST)

    कांग्रेस के घोटालों में एक नया घोटाला सबूतों के साथ और जुड़ गया है। वो है तुगलक रोड चुनावी घोटाला: जूनागढ़ में PM मोदी

  • 11:21 AM (IST)

    अगले 5 वर्ष के लिए आप सभी भाइयों-बहनों से नया आदेश लेने के लिए मैं यहां आया हूं। आपके इस चौकीदार ने जो सरकार चलाई उससे आपको गर्व होता है क्या? भ्रटाचार का कोई दाग नहीं लगा इस पर आपको गर्व होता है क्या? आपका चौकीदार चौकन्ना है: गुजरात के जूनागढ़ में PM मोदी

  • 11:10 AM (IST)

    सुप्रीम कोर्ट ने चारा घोटाले के 3 मामलों में राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू यादव की जमानत याचिका खारिज की।

  • 10:13 AM (IST)

    कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा ने पार्टी के अध्यक्ष राहुल गांधी को आज अमेठी से नामांकन के लिए शुभकामनाएं दी हैं।

  • 10:08 AM (IST)

    कर्नाटक: इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम ने बेलारी के एक प्राइवेट होटल में छापा मारा। वहां पूर्व विधायक और कांग्रेस नेता अनिल लाड ठहरे हुए थे। छापेमारी अभी भी जारी है।

  • 10:07 AM (IST)

    असमः पहले चरण के चुनाव के लिए डिब्रूगढ़ से रवाना होतीं पोलिंग पार्टियां। राज्य में कल 5 लोकसभा सीटों पर होना है मतदान।

  • 8:28 AM (IST)

    गुजरात भाजपा की विज्ञप्ति में कहा गया है कि बाद में दोपहर में प्रधानमंत्री तापी जिले के सोनगढ़ नगर के गुनसडा गांव में एक रैली को संबोधित करेंगे जो कि बारडोली लोकसभा सीट का हिस्सा है। भाजपा ने 2014 में राज्य की 26 लोकसभा सीटों में से सभी पर जीत दर्ज की थी।

  • 8:27 AM (IST)

    गुजरात भाजपा की ओर से मंगलवार को जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया, ‘10 अप्रैल की सुबह प्रधानमंत्री मोदी जूनागढ़ नगर में एक सभा को संबोधित करेंगे। वहां पर जूनागढ़ और पास के पोरबंदर लोकसभा क्षेत्रों के लोग जुटेंगे।’

  • 8:25 AM (IST)

    रिपोर्ट्स के मुताबिक, मोदी की पहली रैली सौराष्ट्र क्षेत्र के जूनागढ़ नगर में होगी जबकि दूसरी रैली दक्षिण गुजरात के आदिवासी बहुल तापी जिले के सोनगढ़ तालुका के गुनसडा गांव में होगी।

  • 8:24 AM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने गृह राज्य गुजरात में 23 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए बुधवार को राज्य के एकदिवसीय दौरे के दौरान सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात में 2 चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे।

  • 8:23 AM (IST)

    आपको बता दें कि 2014 के चुनाव की तरह इस बार भी उनका मुकाबला भाजपा की स्मृति ईरानी से है। स्मृति ईरानी के गुरूवार को नामांकन करने की उम्मीद है।

  • 8:23 AM (IST)

    कांग्रेस अध्यक्ष पर्चा दाखिल करने से पहले मुंशीगंज से गौरीगंज के बीच तीन किलोमीटर की दूरी तक रोडशो करेंगे। राहुल पिछले 15 साल से अमेठी का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।

  • 8:23 AM (IST)

    कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी लोकसभा चुनाव के लिए आज नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। वह अपने निर्वाचन क्षेत्र में रोडशो भी करेंगे। नामांकन पत्र दाखिल करने के दौरान राहुल की मां एवं यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी और बहन तथा कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी साथ रहेंगी।