A
Hindi News चुनाव 2024 लोकसभा चुनाव 2019 लोकसभा चुनाव LIVE: MP में PM मोदी ने कहा, कांग्रेस में भ्रष्टाचार ही शिष्टाचार है लेकिन चौकीदार चौकन्ना है

लोकसभा चुनाव LIVE: MP में PM मोदी ने कहा, कांग्रेस में भ्रष्टाचार ही शिष्टाचार है लेकिन चौकीदार चौकन्ना है

इस चुनावी सीजन में राजनीति से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबर और अपडेट्स पाने के लिए हमारे साथ बने रहें।

<p>Lok Sabha Elections 2019 Live Updates | India TV</p>- India TV Hindi Lok Sabha Elections 2019 Live Updates | India TV

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को अपने लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र वारणसी में रोड शो के जरिए शक्ति प्रदर्शन किया। इस रोड शो में ऐतिहासिक भीड़ उमड़ी थी जिसने यह आभास दिला दिया कि वाराणसी से मोदी को हराना बेहद मुश्किल है। वहीं, दूसरी तरफ कांग्रेस ने भी साफ कर दिया कि वह प्रियंका गांधी को वाराणसी से मैदान में नहीं उतारेगी। इसके साथ ही पिछले कुछ दिनों से इस सीट पर कांग्रेस के उम्मीदवार को लेकर चला आ रहा सस्पेंस भी खत्म हो गया। अब वाराणसी से कांग्रेस के टिकट पर अजय राय लड़ रहे हैं, जो 2014 में भी मोदी के खिलाफ थे। आज भी देश में सियासी खबरों की भरमार होने वाली है। इसीलिए इसचुनावी सीजन में राजनीति से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबर और अपडेट्स पाने के लिए हमारे साथ बने रहें:

Live updates : Lok Sabha Elections 2019 Live Updates

  • 2:39 PM (IST)

    इस चौकीदार को भारत की बेटियों पर पूरा विश्वास है। इसलिए पहली बार देश की रक्षा सुरक्षा के अग्रिम मोर्चे पर बेटियों को तैनात करने का फैसला लिया गया है। पहली बार महिला फाइटर पायलट देश में तैयार हुई हैं, इसमें भी रीवा को, मध्य प्रदेश की बेटी ने गौरवान्वित किया है: मध्य प्रदेश के सीधी में पीएम मोदी

  • 2:38 PM (IST)

    आपका ये चौकीदार महिला सशक्तिकरण के लिए पूरी तरह से समर्पित है। जन्म से लेकर जीवन के हर चरण में बेटियों और बहनों की रक्षा, सुरक्षा और सशक्तिकरण, के लिए तमाम योजनाएं आज चल रही हैं: मध्य प्रदेश के सीधी में पीएम मोदी

  • 2:38 PM (IST)

    जनधन से वनधन तक, आदिवासी बहन-भाइयों की पूरी चिंता ये चौकीदार कर रहा है। दीन दयाल उपाध्याय राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन का लाभ मध्य प्रदेश के, देश के गांव-गांव में देखने को मिल रहा है। इसके तहत देश की करोड़ों बहनें देश से गरीबी को हटाने में अहम भूमिका निभा रही हैं: मध्य प्रदेश के सीधी में पीएम मोदी

  • 2:37 PM (IST)

    देश के लोगों का जीवन सुधरे, गरीबी कम हो, किसान की दिक्कतें कम हों, ये कांग्रेस कभी नहीं चाहती। कांग्रेस ने कर्जमाफी तो नहीं की, मोदी सरकार जो आपके खाते में पैसा जमा करना चाहती है, उसको भी ये भ्रष्ट सरकार रोक रही है: मध्य प्रदेश के सीधी में पीएम मोदी

  • 2:33 PM (IST)

    दिल्ली से लेकर भोपाल तक कांग्रेस में भ्रष्टाचार ही शिष्टाचार है। लेकिन आपका ये चौकीदार चौकन्ना है। नामदार हों या उनके रागदरबारी, कोई नहीं बचेगा। कांग्रेस कैसे काम करती है, इसका एक उदाहरण रीवा और सिंगरौली के बीच रेल लाइन का काम भी है। जितने दिन केंद्र में कांग्रेस की सरकार रही, ये योजना धूल फांकती रही। इसे शुरू करवाने का काम हमारी ही सरकार ने किया है: मध्य प्रदेश के सीधी में पीएम मोदी

  • 2:32 PM (IST)

    कांग्रेस की धोखेबाजी का एक और सबूत है कर्जमाफी का झूठ। मध्य प्रदेश के आदिवासी बच्चों के लिए, प्रसूता माताओं के लिए जो पोषक आहार का पैसा केंद्र सरकार ने भेजा, वो कांग्रेस ने हड़प लिया है। उसने इस पैसे से तुगलक रोड चुनावी घोटाला कर दिया है: मध्य प्रदेश के सीधी में पीएम मोदी

  • 2:31 PM (IST)

    अभी तो वोट मिला है, पता है सामने लोकसभा का चुनाव है, उसके बावजूद भी कांग्रेस के लोग अपनी आदत से निकल नहीं पा रहे हैं और उसका ट्रेलर देख कर मन कांप उठता है कि ऐसे लोगों ने 70 सालों तक दिल्ली को कितना बर्बाद कर दिया: मध्य प्रदेश के सीधी में पीएम मोदी

  • 2:31 PM (IST)

    सीधी सहित ये पूरा क्षेत्र तो पावर हब रहा है, बिजली के, बड़े-बड़े प्रोजेक्ट यहां पर हैं। बल्कि आपका ये चौकीदार जो सौर ऊर्जा पर बल दे रहा है, पूरी दुनिया में सौर ऊर्जा के लिए हम जो अभियान चला रहे हैं। उसका एक अहम सेंटर हमारा ये पूरा क्षेत्र होने वाला है: मध्य प्रदेश के सीधी में पीएम मोदी

  • 2:30 PM (IST)

    युवा बेटा-बेटी जो पहली बार लोकसभा चुनाव में अपना वोट डाल रहे हैं, वो 20वीं सदी की सोच के साथ जाने को तैयार नहीं। वो 21वीं सदी के सपनों को साकार करने वाला भारत चाहते हैं। आज मध्य प्रदेश में बिजली की क्या स्थिति है? कांग्रेस का वादा था बिजली का बिल करने का, और इसका तरीका उसने निकाला कि आप लोगों के घर में बिजली की सप्लाई ही कम कर दी: मध्य प्रदेश के सीधी में पीएम मोदी

  • 2:30 PM (IST)

    इस जगह के साथ बीरबल का नाम जुड़ा है। बीरबल की खिचड़ी के बारे में देश का बच्चा-बच्चा जानता है। कांग्रेस अपने महामिलावटियों के साथ मिलकर ऐसी ही खिचड़ी पकाने की फिराक में थी। लेकिन 3 चरणों के मतदान के बाद उसको समझ आ गया है कि वंशवाद के चूल्हे में अब ताप नहीं है, इसलिए कांग्रेस की न दाल गलने वाली है, न खिचड़ी पकने वाली है: मध्य प्रदेश के सीधी में पीएम मोदी

  • 2:29 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश के वाराणसी में नामांकन करने के बाद मध्य प्रदेश के सीधी में एक जनसभा को संबोधित कर रहे हैं पीएम मोदी।

  • 11:58 AM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल कर दिया है।

  • 11:47 AM (IST)

    वाराणसी की कचहरी में नामांकन दाखिल कर रहे हैं PM नरेंद्र मोदी। एनडीए के तमाम बड़े नेता मौजूद।

  • 11:38 AM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नामांकन में एकजुटता दिखाने के लिए NDA के सभी नेता शामिल हुए। इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने शिरोमणि अकाली दल के नेता प्रकाश सिंह बादल के पैर छूकर आशीर्वाद भी लिए।

  • 11:23 AM (IST)

    नामांकन दाखिल करने के लिए कचहरी पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। नामांकन स्थल पर राम विलास पासवान, नीतीश कुमार, प्रकाश सिंह बादल और उद्धव ठाकरे समेत NDA के तमाम बड़े नेता मौजूद।

  • 11:22 AM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रूट बदला। मलदहिया न जाकर सीधे कचहरी को किया प्रस्थान।

  • 11:07 AM (IST)

    काल भैरव की पूजा-अर्चना करने के बाद बाहर निकले पीएम मोदी। अब वह कलेक्ट्रेट ऑफिस में अपना नामांकन दाखिल करने के लिए निकल चुके हैं।

  • 10:45 AM (IST)

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी के कालभैरव मंदिर पहुंचे। नामांकन से पहले कारभैरव के दर्शन करेंगे पीएम मोदी।

  • 10:22 AM (IST)

    ये चुनाव जंग नहीं लोकतंत्र का उत्सव है। जनता का दिल जीतने में जिंदगी खपानी है। हम दिल जीतने आए हैं, दल अपने आप जीत जाएगा: वाराणसी में पीएम मोदी

  • 10:21 AM (IST)

    मुझे बनारस जीतने का मजा नहीं आएगा, अगर मेरा साथी बूथ हार जाता है। मुझे पोलिंग बूथ जीतना है। जैसे श्रीकृष्ण ने गोवर्धन उठाया था। उसी प्रकार काशी में विजय हासिल करनी है: वाराणसी में पीएम मोदी

  • 10:19 AM (IST)

    मेरी एक इच्छा है जो मैं गुजरात में भी पूरा नहीं कर पाया। क्या बनारस वाले मेरी वो इच्छा पूरी कर सकते हैं क्या ? मैं चाहता हूं कि पुरुषों की तुलना में महिलाओं का मतदान 5% ज्यादा होना चाहिए: प्रधानमंत्री मोदी

  • 10:04 AM (IST)

    आज पार्टी हमारी बढ़ी है उसका कारण टीवी या अखबार नहीं है। हम बड़े परिवार से नहीं आए हैं, हम छोटे-छोटे कार्यकर्ता हैं। जैसे रामजी के पास पूरी वानर सेना थी, जैसे कृष्ण जी के पास ग्वाले थे, वैसे ही भारत मां के हम सिपाही हैं: वाराणसी में पीएम मोदी

  • 10:04 AM (IST)

    जो पहली बार लोकसभा में वोट देने वाले हैं, उनकी लिस्ट बनाओ, किसी भी दल का हो। देखिए दल-वल बाद में है। सबको बुलाओ और उन सबको एक-एक गुड़ का टुकड़ा मुंह में डालें। उनको लगना चाहिए कि अब वो 18 साल पूरे करके 21वीं सदी का निर्णायक होने जा रहा है। बड़ा सम्मान देना चाहिए: वाराणसी में पीएम मोदी

  • 10:03 AM (IST)

    कल रोड शो के दौरान मुझे सोशल मीडिया पर डांट पड़ी है। लोग कह रहे थे कि अंधेरे में कैसे जा रहे हैं। श्रीलंका में जो हुआ है। मोदी की कोई सुरक्षा करता है, तो इस देश की करोड़ों माताएं, बहनें। 21वीं सदी की ताकत हमारी माताएं, बहनें बनने वाली हैं। हम तय करें कि हमारे पोलिंग बूथ में 100 वोट पुरुष के पड़ते हैं तो 105 वोट महिलाओं के पड़े: वाराणसी में पीएम मोदी

  • 9:59 AM (IST)

    एक-एक वोट बहुत महत्वपूर्ण होता है। बीजेपी कार्यकर्ता के नाते बनारस वालों की कठिनाई बहुत है। क्योंकि और जगह तो सबका उम्मीदवार साथ चलकर प्रचार करता है लेकिन आपका उम्मीदवार तो पर्चा भरकर ही यहां से चला जाएगा: वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

  • 9:59 AM (IST)

    बनारस के लोग बहुत भाग्यशाली हैं क्योंकि वे भारत के प्रधानमंत्री को चुन रहे हैं, जबकि अन्य निर्वाचन क्षेत्रों के लोग अपने सांसद चुन रहे हैं: विदेश मंत्री सुषमा स्वराज

  • 9:57 AM (IST)

    इस चुनाव के दो पहलू हैं, एक है काशी लोकसभा जीतना, मेरे हिसाब से एक काम कल पूरा हो गया है। एक काम अभी बाकी है, वो है पोलिंग बूथ जीतना। बनारस जीत गए, पोलिंग बूथ जीतना है और एक भी पोलिंग बूथ में बीजेपी का झंडा झुकने नहीं देंगे। मोदी कहता है मैं देश नहीं झुकने दूंगा, बूथ का कार्यकर्ता कहेगा की मैं बीजेपी का झंडा नहीं झुकने दूंगा: वाराणसी में पीएम मोदी

  • 9:55 AM (IST)

    सरकार बनाना जनता का काम है और सरकार चलाना हमारी जिम्मेदारी है और ये जिम्मेदारी मैंने पूरी ईमानदारी से निभाई है। आपको मैं कार्यकर्ता के तौर पर हिसाब देता हूं। कार्यकर्ता के नाते पार्टी ने 5 साल में मुझसे जितना समय मांगा, जहां मांगा मैंने एक बार भी मना नहीं किया: वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

  • 9:48 AM (IST)

    देश पहली बार सत्ता के पक्ष में लहर देख रहा है। कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी देश में उत्साह है और सब कह रहे हैं कि फिर एक बार मोदी सरकारः पीएम मोदी

  • 9:47 AM (IST)

    कल जो दृश्य मैं देख रहा था, उसमें मुझे आपके परिश्रम, आपके पसीने की महक आ रही थी। डगर-डगर में अनुभव करता था कि काशी के कार्यकर्ताओं ने इतनी गर्मी में घर-घर जाकर सबसे आशीर्वाद मांगे: पीएम मोदी

  • 9:47 AM (IST)

    मुझे भी बूथ का कार्यकर्ता रहा हूं। मैंने भी दीवारों पर पोस्टर लगाए हैं: पीएम मोदी

  • 9:46 AM (IST)

    बूथ कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को संबोधित करने से पहले पीएम मोदी ने हर-हर महादेव के जयकारे लगाए

  • 9:46 AM (IST)

    बूथ कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को संबोधित करते हुए यूपी के CM योगी आदित्यनाथ ने कहा- पीएम मोदी ने काशी को एक नई पहचान दी। हमें पीएम मोदी के नेतृत्व पर गर्व है

  • 9:16 AM (IST)

    पश्चिम बंगाल में सीताराम येचुरी ने पीएम मोदी और अमित शाह की तुलना दुर्योधन-दुःशासन से की। कहा- जो नौबत हुई थी महाभारत में कौरवों की वो अब यहां राजनीतिक महाभारत में हो रही है।

  • 9:15 AM (IST)

    रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रधानमंत्री दोपहर 12 बजे नामांकन करने के लिए कलेक्‍ट्रेट पहुंच जाएंगे।

  • 8:54 AM (IST)

    शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे ने वाराणसी के कालभैरव मंदिर में पूजा-अर्चना की।

  • 8:46 AM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थोड़ी देर में बूथ कार्यकर्ताओं से संवाद कर चुनावी रणनीति की दीक्षा देंगे।

  • 7:27 AM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी के अस्सी घाट पहुंचे हैं। मोदी के नामांकन के पहले NDA के नेताओं की एक बैठक भी होनी है।

  • 7:18 AM (IST)

    शिरोमणि अकाली दल के नेता प्रकाश सिंह बादल और लोक जनशक्ति पार्टी प्रमुख रामविलास पासवान भी प्रधानमंत्री के नामांकन के दौरान मौजूद रहेंगे। नामांकन की प्रक्रिया दोपहर 12 बजे के आसपास होगी।

  • 7:16 AM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी लोकसभा सीट से अपना नामांकन पत्र आज दाखिल करेंगे। इस मौके पर उनके साथ जनता दल युनाइटेड के अध्यक्ष नीतीश कुमार और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे सहित एनडीए के कई वरिष्ठ नेताओं के मौजूद रहने की उम्मीद है।