A
Hindi News चुनाव 2024 लोकसभा चुनाव 2019 India TV-CNX Exit Poll: 542 लोकसभा सीटों में से NDA 300 के पार!, जानिए किस राज्य में किसे मिल सकती हैं कितनी सीटें?

India TV-CNX Exit Poll: 542 लोकसभा सीटों में से NDA 300 के पार!, जानिए किस राज्य में किसे मिल सकती हैं कितनी सीटें?

India TV-CNX exit poll अनुमानों के मुताबिक केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नेतृत्व वाला राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) लोकसभा चुनावों में 290 से 310 सीटें जीतकर स्पष्ट बहुमत हासिल कर सकता है। c

India TV-CNX Exit Poll- India TV Hindi Image Source : INDIA TV India TV-CNX Exit Poll

नई दिल्ली: इंडिया टीवी-सीएनएक्स एग्जिट पोल अनुमानों के मुताबिक केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नेतृत्व वाला राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) लोकसभा चुनावों में 290 से 310 सीटें जीतकर स्पष्ट बहुमत हासिल कर सकता है। लोकसभा चुनावों के लिए आखिरी दौर की वोटिंग रविवार समाप्त हुई है। एक्जिट पोल के नतीजों का प्रसारण रविवार शाम इंडिया टीवी न्यूज चैनल पर किया गया।

एग्जिट पोल के अनुमानों के मुताबिक बीजेपी की सीटों आंकड़ा मौजूदा 282 सीटों से गिरकर 251 सीटों तक जा सकता है कि जो कि लोकसभा में बहुमत का लिए पर्याप्त 272 सीटों के आंकड़े से 21 कम है। वहीं कांग्रेस की सीटों का आंकड़ा 2014 में मिले कुल 44 सीटों से बढ़कर इसबार 76 तक जा सकता है। इस तरह कांग्रेस को कुल 32 सीटों का फायदा होता दिख रहा है। इस बार भी कांग्रेस के सीटों का आंकड़ा तिहाई अंकों में प्रवेश करता नजर नहीं आ रहा है। 

देश के 542 संसदीय क्षेत्रों में 11 अप्रैल से लेकर 19 मई तक सात चरणों में हुए लोकसभा के चुनाव के दौरान 1,35,000 वोटर सैंपल्स लेकर यह एग्जिट पोल किया गया। वेल्लौर लोकसभा सीट पर चुनाव रद्द कर दिया गया है। 

एग्जिट पोल के अनुमानों के मुताबिक बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए 290-310 सीटें जीत सकती है, कांग्रेस की अगुवाई वाली यूपीए को 115-125 सीटें हासिल हो सकती है, और 'अन्य' जिसमें एसपी, बीएसपी, टीएमसी, टीआरएस, क्षेत्रीय पार्टियां और निर्दलीय शामिल हैं, 116-128 सीटें जीत सकते हैं। 

एनडीए में बीजेपी, शिवसेना, अकाली दल, एआईएडीएमके, जनता दल (यू), एलजेपी, पीएमके और अन्य क्षेत्रीय पार्टियां शामिल हैं, जबकि यूपीए में कांग्रेस, डीएमके, टीडीपी, जेडी (एस), आरजेडी, जेएमएम, एनसीपी, नेशनल कॉन्फ्रेंस, आईयूएमएल और अन्य छोटे दल शामिल हैं। 

'अन्य' में समाजवादी पार्टी, बीएसपी, तृणमूल कांग्रेस, तेलंगाना राष्ट्र समिति, बीजू जनता दल, वाईएसआर कांग्रेस पार्टी, लेफ्ट फ्रंट, महबूबा मुफ्ती की पीडीपी, बदरूद्दीन अजमल की एआईयूडीएफ, असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम, आईएनएलडी, आम आदमी पार्टी, जेवीएम (पी), तमिलनाडु की एएमएमके और निर्दलीय शामिल हैं। 

एनडीए को मिलनेवाली अनुमानित 290-310 सीटों में से बीजेपी 251 सीटें जीत सकती है, जबकि शिवसेना-14, एआईएडीएमके 8 सीटें, जेडी (यू)-13, अकाली दल-4, पीएमके-2, एलजेपी-4, और बाकी सीटें अन्य क्षेत्रीय और छोटे दल जीत सकते हैं। 

यूपीए को मिलनेवाली अनुमानित 115-125 सीटों में से कांग्रेस 76 सीटें जीत सकती है, डीएमके-18, लालू यादव की आरजेडी-5, टीडीपी-5, और बाकी सीटें अन्य क्षेत्रीय और छोटे दल जीत सकते हैं।  

'अन्य' की महत्वपूर्ण लिस्ट में ममता बनर्जी की अगुवाई वाली तृणमूल कांग्रेस के 29 सीटें जीतने का अनुमान है, समाजवादी पार्टी 14 सीटें जीत सकती हैं, मायावती की बीएसपी 13 सीटों पर जीत दर्ज कर सकती है, वाईएसआर कांग्रेस-18, तेलंगाना राष्ट्र समिति-14, बीजू जनता दल-15, लेफ्ट फ्रंट-5, और बाकी सीटें अन्य क्षेत्रीय और छोटे दल जीत सकते हैं। 

उत्तर प्रदेश में एनडीए को 50 सीटें
राजनीतिक तौर पर अहम राज्य उत्तर प्रदेश में एनडीए के 50 सीटें जीतने का अनुमान है, वहीं एसपी, बीएसपी, आरएलडी महागठबंधन 28 सीटों पर जीत हासिल कर सकती है जबकि बाकी दो सीटें कांग्रेस के पास जा सकती हैं। पार्टी अनुसार अगर देखें तो उत्तर प्रदेश में सीटों का आंकड़ा कुछ इस प्रकार रहेगा - बीजेपी-49, एसपी-14,बीएसपी-13, कांग्रेस-2, आरएलडी-1, अपना दल-1 सीट।

दिल्ली में बीजेपी के खाते में सभी 7 सीटें
दिल्ली में बीजेपी त्रिकोणीय मुकाबले में है, लेकिन एग्जिट पोल के अनुमानों के मुताबिक वह सभी सात लोकसभा सीटों पर क्लीन स्वीप कर सकती है, ठीक उसी तरह जैसे पिछली बार 2014 में उसने सभी सात सीटें जीती थी। 

पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस को 29 सीटें
एग्जिट पोल के अनुमानों के मुताबिक पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस 29 सीटों पर जीत हासिल कर सकती है, वहीं उसकी मजबूत प्रतिद्वंदी बीजेपी 12 सीटें जीत सकती है, कांग्रेस पार्टी को एक सीट पर जीत हासिल हो सकती है। लेफ्ट फ्रंट को एक भी सीट नहीं मिलने का अनुमान है। वोट शेयर की बात करें तो टीएमसी को 42.91 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है, वहीं बीजेपी को 32.71 फीसदी, लेफ्ट फ्रंट 16.10 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है जबकि बाकी के वोट प्रतिशत कांग्रेस और अन्य के खाते में जाने का अनुमान है। 

बिहार में एनडीए को 32 सीटें
बिहार में लोकसभा की 40 सीटों में से 32 सीटें एनडीए के खाते में जाने का अनुमान है, बाकी की 8 सीटें आरजेडी की अगुवाई वाली महागठबंधन के खाते में जा सकती हैं। पार्टी अनुसार ब्रेकअप: बीजेपी-15, जेडी (यू)-13, एलजेपी-4, आरजेडी-5, कांग्रेस-2 और आरएलएसपी-1 सीट। बिहार   एनडीए में बीजेपी, जेडी (यू) और एलजेपी शामिल है, जबकि महागठबंधन में आरजेडी, कांग्रेस, आरएलएसपी, हम, वीआईपी जैसे दल शामिल हैं। 

तमिलनाडु में डीएमके की अगुवाई वाले गठबंधन को 26 सीटें
तमिलनाडु में विपक्षी दल डीएमके की अगुवाई वाला गठबंधन 26 सीटों पर जीत हासिल कर सकता है जबकि एआईएडीएमके की अगुवाई वाला गठबंधन 12 सीटें जीत सकता है। सीटों का ब्रेकअप: (डीएमके-17, कांग्रेस-6, अन्य-3), (एआईएडीएमके-8, बीजेपी-2, पीएमके-2)

महाराष्ट्र में बीजेपी-शिवसेना गठबंधन को 34 सीटें 
महाराष्ट्र में लोकसभा की कुल 48 सीटों में से बीजेपी-शिवसेना गठबंधन के 34 सीटें जीतने का अनुमान है, बाकी की 14 सीटें कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन के खाते में जा सकती हैं। पार्टी अनुसार ब्रेकअप: बीजेपी-20, शिवसेना-14, कांग्रेस-8, एनसीपी-6 सीटें।

केरल की बात करें तो यहां कांग्रेस की अगुवाई वाली यूडीएफ 14 सीटों पर जीत दर्ज कर सकती है, वहीं एलडीएफ को 5 सीटों पर सफलता मिलने का अनुमान है। यहां बीजेपी के खाते में एक सीट जा सकती है। पार्टी अनुसार ब्रेकअप: कांग्रेस-10, लेफ्ट-5, अन्य-4, बीजेपी-1 सीट।

राज्यवार सीटों का अनुमानित आंकड़ा:

उत्तर प्रदेश: बीजेपी-49, बीएसपी-13, एसपी-14, कांग्रेस-2, आरएलडी-1, अपना दल-1, कुल-80 सीटें। 
उत्तराखंड: बीजेपी-4, कांग्रेस-1, कुल-5 सीटें।
राजस्थान: बीजेपी-21, कांग्रेस-4, कुल-25 सीटें।
पश्चिम बंगाल: तृणमूल कांग्रेस-29 सीटें, बीजेपी-12, कांग्रेस-1, कुल-42 सीटें।
ओडिशा: बीजू जनता दल-15, बीजेपी-6, कुल-21 सीटें।
मध्य प्रदेश: बीजेपी-24, कांग्रेस-5, कुल-29 सीटें।
छत्तीसगढ़: बीजेपी-5, कांग्रेस-6, कुल-11 सीटें। 
पंजाब: कांग्रेस-8, अकाली दल-4, बीजेपी-1, कुल-13 सीटें।
हरियाणा: बीजेपी-9, कांग्रेस-1, कुल-10 सीटें।
बिहार: बीजेपी-15, जेडी (यू)-13, आरजेडी-5, एलजेपी-4, कांग्रेस-2, आरएलएसपी-1, कुल-40 सीटें।
झारखंड: बीजेपी-9, जेएमएम-3, कांग्रेस-2, कुल-14 सीटें।
गुजरात: बीजेपी-22, कांग्रेस-4, कुल-26 सीटें।
हिमालच प्रदेश: बीजेपी-4, कुल-4 सीटें।
महाराष्ट्र: बीजेपी-20, शिवसेना-14, कांग्रेस-8, एनसीपी-6, कुल-48 सीटें।
गोवा: बीजेपी-2, कुल-2 सीटें।
तमिलनाडु: डीएमके की अगुवाई वाला गठबंधन-26, एआईएडीएमक की अगुवाई वाला गठबंधन-12, कुल-38 सीटें। (एक सीट पर चुनाव रद्द)
आंध्र प्रदेश: वाईएसआर कांग्रेस-18, टीडीपी-7, कुल-25 सीटें।
तेलंगाना: तेलंगाना राष्ट्र समिति-14, कांग्रेस-2, एआईएमआईएम-1, कुल-17 सीटें।
कर्नाटक: बीजेपी-17, कांग्रेस-8, जेडी(एस)-3, कुल-28 सीटें। 
केरल:यूडीएफ-14, एलडीएफ-5, बीजेपी-1, कुल-20 सीटें।
जम्मू और कश्मीर: बीजेपी-2, नेशनल कॉन्फ्रेंस-3, कांग्रेस-1, कुल-6 सीटें।
असम: बीजेपी-9, एआईयूडीएफ-2, कांग्रेस-2, अन्य-1, कुल-14 सीटें।
अन्य नॉर्थ ईस्ट राज्य: बीजेपी-6, कांग्रेस-1, एनपीपी-2, एनडीपीपी-1, एसडीएफ-1, कुल-11 सीटें।
दिल्ली: बीजेपी-7, कुल-7 सीटें।
अन्य केंद्र शासित प्रदेश: बीजेपी-4, कांग्रेस-2, कुल-6 सीटें।

पार्टी अनुसार एग्जिट पोल का अंतिम अनुमान
बीजेपी-251, कांग्रेस-76, तृणमूल कांग्रेस-29, वाईएसआर कांग्रेस-18, एसपी-14, बीएसपी-13, डीएमके-18, एआईएडीएमके-8, टीआरएस-14, लेफ्ट फ्रंट-5, जेडी (यू)-13, एनसीपी-6, आरजेडी-5, शिवसेना-14, बीजू जनता दल-15, बाकी सीटें छोटे दलों और निर्दलीय के खाते में। कुल-542 सीटें।

542 लोकसभा क्षेत्रों में 16,260 मतदान केंद्रों पर इंटरव्यू के द्वारा यह एग्जिट पोल संपन्न हुआ। यादृच्छिक रूप से चुने गए प्रत्येक मतदान केंद्र से औसतन 250 नमूने लिए गए। इसमें एरर मार्जिन +/-2.5 फीसदी रखा गया है।

देखें वीडियो-