A
Hindi News चुनाव 2024 इलेक्‍शन न्‍यूज Karnataka By Election Results 2019: Hosakote विधानसभा सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार ने हासिल की जीत, 11486 वोटों से BJP को हराया

Karnataka By Election Results 2019: Hosakote विधानसभा सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार ने हासिल की जीत, 11486 वोटों से BJP को हराया

Karnataka By Election Results 2019: 2018 में हुए कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान होसकोटे विधानसभा सीट पर एन नागराजू जब कांग्रेस के प्रत्याशी के तौर पर जीते थे तो उन्हें 98824 वोट मिले थे।

Karnataka By Election Results 2019- India TV Hindi Image Source : INDIA TV Karnataka By Election Results 2019

बेंगलुरू। Karnataka Hosakote Vidhansabha By Election Results 2019: होसकोटे विधानसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार शरथ कुमार बच्चेगौड़ा ने जीत हासिल की है। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के एन नागराजू को 11486 वोटों से हराया है। बता दें कि कर्नाटक की 15 विधानसभा सीटों पर उप चुनाव के लिए 5 दिसंबर को मतदान हुआ था, जिनका आज परिणाम आया।

जीतने वाले निर्दलीय उम्मीदवार शरथ कुमार बच्चेगौड़ा को कुल 81667 वोट मिले हैं जबकि भारतीय जनता पार्टी के एन नागराजू को कुल 70183 और कांग्रेस की पद्मावती को 41443 वोट मिले हैं। वहीं, अगर प्रतिशत में देखा जाए तो बच्चेगौड़ा को 41.43, नागराजू को 35.61 और पद्मावती को 21.03 प्रतिशत वोट मिले। इस सीट पर 197110 वोट डाले गए, जिनमें से 757 वोट नोट पर पड़े।

पिछले चुनाव में कांग्रेस ने भाजपा को दी थी मात

होसकोटे विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी ने एन नागराजू को मैदान में उतारा है, 2018 में हुए कर्नाटक विधानसभा चुनाव में होसकोटे सीट से एन नागराजू ने ही चुनाव जीता था लेकिन उस समय वे कांग्रेस के प्रत्याशी थे, बाद में उनकी सदस्यता रद्द हुई और अब भाजपा ने उन्हें अपना प्रत्याशी बनाया है। कांग्रेस ने इस बार इस सीट से पद्मावती को अपना प्रत्याशी बनाया है।

2018 में हुए कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान होसकोटे सीट पर एन नागराजू जब कांग्रेस के प्रत्याशी के तौर पर जीते थे तो उन्हें 98824 वोट मिले थे और उन्होंने करीबी मुकाबले में भाजपा प्रत्याशी को हराया था, उस समय भाजपा के प्रत्याशी शरत कुमार थे और उन्हें 91227 वोट मिले थे। उस समय जनता दल सेक्युलर प्रत्याशी को सिर्फ 1083 वोट ही मिल सके थे।