A
Hindi News चुनाव 2024 इलेक्‍शन न्‍यूज UP Election 2022: इलाहाबाद साउथ सीट पर वोटों की गिनती जारी, बीजेपी के नंद गोपाल गुप्ता सबसे आगे

UP Election 2022: इलाहाबाद साउथ सीट पर वोटों की गिनती जारी, बीजेपी के नंद गोपाल गुप्ता सबसे आगे

2017 में बीजेपी के नंद गोपाल गुप्ता ने जीत दर्ज की थी। गुप्ता को 93 हजार 11 वोट मिले थे। समाजवादी पार्टी के हाजी परवेज़ को 64 हजार 424 वोट मिले थे और वह दूसरे नंबर पर रहे थे। बहुजन समाज पार्टी के मशूक खान को 12 हजार 162 वोट मिले थे और वह तीसरे स्थान पर थे।

UP Election 2022- India TV Hindi Image Source : INDIA TV UP Election 2022

Allahabad South Result: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए वोटों की गिनती जारी है। राज्य की इलाहाबाद साउथ विधानसभा सीट पर भी वोटों की गिनती चल रही है। अभी तक मिले सबसे ताजा रुझानों के मुताबिक, बीजेपी के नंद गोपाल गुप्ता समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार रईस चंद्र शुक्ला से आगे चल रहे हैं।

रुझानों के मुताबिक, बीजेपी के नंद गोपाल गुप्ता को अब तक 7910 वोट मिले हैं, जबकि गठबंधन उम्मीदवार रईस चंद्र शुक्ला के खाते में 5413 वोट आए हैं। बीएसपी के देवेंद्र मिश्रा लड़ाई में पिछड़ गए हैं। बता दें कि इस बार समाजवादी पार्टी ने राष्ट्रीय लोक दल के अलावा कई छोटी-छोटी पार्टियों से गठबंधन किया है।

2017 में बीजेपी के नंद गोपाल गुप्ता ने जीत दर्ज की थी। गुप्ता को 93 हजार 11 वोट मिले थे। समाजवादी पार्टी के हाजी परवेज़ को 64 हजार 424 वोट मिले थे और वह दूसरे नंबर पर रहे थे। बहुजन समाज पार्टी के मशूक खान को 12 हजार 162 वोट मिले थे और वह तीसरे स्थान पर थे।