A
Hindi News चुनाव 2024 इलेक्‍शन न्‍यूज UP election 2022: Watch Exclusive। अखिलेश को यूपी का सीएम बनना चाहिए- शिवपाल यादव

UP election 2022: Watch Exclusive। अखिलेश को यूपी का सीएम बनना चाहिए- शिवपाल यादव

इंडिया टीवी से खास बातचीत में शिवपाल यादव ने कई बातें कही है।

<p>इंडिया टीवी के साथ...- India TV Hindi Image Source : INDIA TV इंडिया टीवी के साथ खास बातचीत में अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल यादव

उत्तर प्रदेश में होने जा रहे विधानसभा चुनाव को देखते हुए सियासी हलचल तेज हो गई है। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के मुखिया शिवपाल यादव ने साथ मिलकर चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है। इंडिया टीवी के साथ खास बातचीत में शिवपाल सिंह यादव ने कहा है कि आगामी विधानसभा चुनाव में सपा सुप्रीमो और राज्य के पूर्व सीएम अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनना चाहिए। अखिलेश के साथ मेरा आत्मीय संबंध है। पिछली सरकार में ही मैंने अखिलेश यादव को अपना नेता मान लिया था। हमारी पार्टी और अखिलेश की पार्टी दोनों मिलकर सरकार बनाएगी।

शिवपाल सिंह यादव ने कहा, 'अखिलेश की पढ़ाई लिखाई से लेकर, सभी चीजें हमारे साथ हुई हैं। हमारा चाचा-भतीजे का रिश्ता है। लंबे समय से हमारा रिश्ता है तो उसमें किसी की बीच में जरूरत नहीं होती है। हम जब घर पर थे तो उनका मेरे पास कॉल आया था। उन्होंने कहा कि हम आपके घर पर आना चाहते हैं। अब जब उन्होंने इतनी बड़ी बात कह दी है तो मैंने कहा कि ठीक है। जब इतनी नजदीकियां होती हैं तो देर थोड़ी लगती है। उनके आने के बाद हम लोगों की बातचीत हुई और हम लोगों ने तय कर लिया कि हम एक साथ रहेंगे।'

अखिलेश के साथ मुलाकात पर जोर देते हुए शिवपाल कहते हैं, 'इसी मुलाकात के दौरान हम दोनों ने मिलकर तय किया कि हम 2022 का चुनाव मिलकर साथ लड़ेंगे। मैंने तो ऐसा कोई परिवार नहीं देखा है, जिसमें कभी कोई कड़वाहट नहीं आती हो। ऐसा जब रिश्ता होता है तो उसमें देर नहीं लगती है। बातचीत के साथ और समय के साथ परिवार के लोग साथ तो नज़र आते ही हैं। हम लोग अब एक हो चुके हैं। अब तय हो चुका है कि हम लोग 2022 का चुनाव मिलकर साथ ही लड़ेंगे। मैंने भी फैसला कर लिया है कि अखिलेश ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बनें। मैंने उन्हें अपनी नेता मान लिया है।'

शिवपाल यादव से अगला सवाल किया गया, 'आपने शुरुआत से मुलायम सिंह यादव जी को अपना नेता कहा है। अब आप अखिलेश को अपना नेता बता रहे हैं।' इसके जवाब में उन्होंने कहा, '2012 में जब सरकार बनी तो मैं चार साल तक मंत्री भी रहा। जब अखिलेश जी के नेतृत्व में सरकार थी तो मैं उनके मंत्रिमंडल में मंत्री था तो मैंने उन्हें नेता तो तभी मान लिया था।'