A
Hindi News चुनाव 2024 इलेक्‍शन न्‍यूज UP Election 2022 : Chunav Manch में मंदिर-मस्जिद की तस्वीर देख भड़के Rakesh Tikait, जवाब सुन हुए शांत, देखें वीडियो

UP Election 2022 : Chunav Manch में मंदिर-मस्जिद की तस्वीर देख भड़के Rakesh Tikait, जवाब सुन हुए शांत, देखें वीडियो

किसान नेता Rakesh Tikait को India TV के कॉन्क्लेव Chunav Manch में बुलाया गया था। यहां उन्होंने कई अहम मुद्दों को लेकर चर्चा की, लेकिन अचानक वह बिना कोई सवाल किए ही भड़क उठे।

Rakesh Tikait at India TV Chunav Manch 2022- India TV Hindi Image Source : INDIA TV Rakesh Tikait at India TV Chunav Manch 2022

Highlights

  • किसान नेता राकेश टिकैत को India TV के कॉन्क्लेव Chunav Manch में आमंत्रित किया गया था
  • Chunav Manch में टिकैत बिना कोई सवाल किए ही भड़क जाते हैं और तस्वीर बदलने की मांग करते हैं
  • बाद में जब उन्हें इसका जवाब दिया जाता है तो वह शांत हो जाते हैं और कोई जवाब नहीं देते हैं

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। ऐसे में पश्चिमी यूपी के किसान सरकार बनाने में अहम रोल प्ले करेंगे। इसे देखते हुए किसान नेता Rakesh Tikait को India TV के कॉन्क्लेव Chunav Manch में बुलाया गया था। यहां उन्होंने कई अहम मुद्दों को लेकर चर्चा की, लेकिन अचानक वह बिना कोई सवाल किए ही भड़क उठे। इसके बाद उन्हें India TV के सीनियर एग्जीक्यूटिव एडिटर सौरव शर्मा ने जब जवाब दिया तो वह शांत हो गए।

Rakesh Tikait मुद्दे से हटकर अचानक कहते हैं, 'कैमरा कलम पर बंदूक का पहरा है। क्या मजबूरी है आपको ये दिखाने की। आप किसका प्रचार कर रहे हो? ये देश हित में चलता है। आप किसके कहने पर ये काम कर रहे हो? आप यहां पर मंदिर और मस्जिद दिखाओगे। आपने ये सब क्यों दिखा रखा है? कैमरा और कलम पर बंदूक का पहरा है। आप लोगों ने यहां मंदिर और मस्जिद क्यों लगा रखी है। आप लोग यहां अस्पताल दिखाओ।'

सौरव शर्मा ने इसके जवाब में कहा, 'आपको इस तरह चीखने-चिल्लाने का कोई अधिकार नहीं है। आप हमारे मंच का दुरुपयोग कर रहे हैं। आप इस प्रकार दुरुपयोग बिल्कुल न करें। हम यहां पर क्या दिखाएंगे, ये आप बिल्कुल तय नहीं करेंगे। या तो टिकैत साहब आप नेता बन लो और कहो कि मैं राजनीतिक दल में हूं। मंदिर और मस्जिद का मुद्दा राजनीतिक दल बनाते हैं। हम लोग नहीं। आप किसान के मुद्दे पर बात करते-करते कहीं भी आ गए। पहले आप हिंदू-मुसलमान पर आए।'

इसके बाद Rakesh Tikait कहते हैं, 'आप लोग बात सुनने के लिए तैयार नहीं होते हैं।' इसके जवाब में सौरव शर्मा कहते हैं, 'हम लोग यहां आपकी मर्जी नहीं चलने देंगे। आपको ये मंच किसान की बात रखने के लिए दिया गया है। आप जबरदस्ती मुद्दे को भटकाकर कहीं और लेकर जाना चाहते हैं।'