A
Hindi News चुनाव 2024 राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018 Chunav Manch Rajasthan: सीएम उम्मीदवार तय करते ही टूट जाएगी कांग्रेस, हर गली में हैं दावेदार: राज्यवर्धन सिंह

Chunav Manch Rajasthan: सीएम उम्मीदवार तय करते ही टूट जाएगी कांग्रेस, हर गली में हैं दावेदार: राज्यवर्धन सिंह

‘Chunav Manch Rajasthan’ में केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस की हवा गुल हो गई है।

<p>‘Chunav Manch Rajasthan’ में...- India TV Hindi ‘Chunav Manch Rajasthan’ में केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस की हवा गुल हो गई है।

Chunav Manch Rajasthan’ में केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस की हवा गुल हो गई है। मुख्यमंत्री पद के लिए नेता तय करते ही कांग्रेस टूट जाएगी। उन्होंने कहा कि ‘पहले कांग्रेस अपने टिकट वितरण की घोषणा ही नहीं कर पा रही थी और जब उनकी फाइनल लिस्ट आ गई तो उनकी मुख्यमंत्री की लिस्ट लंबी हो गई है’ राज्यवर्धन सिंह ने कहा कि ‘हर गली के अंदर उनका (कांग्रेस) मुख्यमंत्री घूम रहा है।’

राहुल गांधी पर वार करते हुए उन्होंने कहा कि ‘राहुल गांधी के पास कोई विजन नहीं है, बीजेपी ने देश की दशा और दिशा बदल दी है। कांग्रेस पर पास एक भी बड़ा प्रदेश नहीं है, इसीलिए उनकी लार टपक रही है कि बस राजस्थान किसी न किसी तरह उनकी झोली में आ जाए। 

राठौड़ ने कहा कि ‘अगर कोई कहता है कि पंजाब उनके पास में है तो पंजाब अमरिंदर सिंह के पास में है जो कांग्रेस से अलग होने वाले थे। उन्होंने राहुल गांधी को कह दिया था कि माफ करना, प्रचार के लिए यहां मत आना, मुझे जीतने देना और राहुल गांधी राजस्थान आ चुके हैं।’

उन्होंने कहा कि बीजेपी ने राजस्थान में जो काम किया है, वो काम अब लोगों तक सीधे-सीधे पहुंच रहा है। इस दौरान राज्यवर्धन सिंह ने माना कि BJP की ओर से चुनाव प्रचार में चूक हुई है।