A
Hindi News चुनाव 2024 राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018 Rajasthan Exit Poll 2018: राजस्थान में भाजपा को लग सकता है झटका, कांग्रेस कर सकती है वापसी

Rajasthan Exit Poll 2018: राजस्थान में भाजपा को लग सकता है झटका, कांग्रेस कर सकती है वापसी

India TV CNX Rajasthan Exit Poll 2018 | राजस्थान के लिए India TV-CNX ने एग्जिट पोल किया है और इस एग्जिट पोल के नतीजे इस तरह से हैं

India TV CNX Rajasthan Exit Poll 2018- India TV Hindi India TV CNX Rajasthan Exit Poll 2018

Rajasthan Exit Poll 2018: देश के 5 राज्यों में विधानसभा चुनावों का मतदान लगभग खत्म हो गया है और मतदान खत्म होने के बाद अब पाचों राज्यों के एग्जिट पोल की बारी है, इन पाचों राज्यों में सबसे आखिर में राजस्थान और तेलंगाना में आज मतदान हुआ है, दोनो राज्यों में राजस्थान के नतीजों पर ज्यादा नजर बनी हुई है क्योंकि यहां भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर नजर आ रही है। राजस्थान के लिए India TV-CNX ने एग्जिट पोल किया है और इस एग्जिट पोल के नतीजे इस तरह से हैं।

सबसे पहले वोट शेयर की बात करें तो राजस्थान में कांग्रेस को भाजपा के मुकाबले अधिक वोट मिलने का अनुमान है, India TV-CNX Exit Poll के मुताबिक इस बार के चुनावों में कांग्रेस को राजस्थान में 43.5 प्रतिशत वोट मिलने का अनुमान है जो 2013 के मुकाबले 10.43 प्रतिशत अधिक होगा। भाजपा का वोट शेयर घटकर 41.75 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया जा रहा है जो 2013 के मुकाबले 3.42 प्रतिशत कम होगा। बहुजन समाज पार्टी का वोट शेयर 3.15 प्रतिशत अनुमानित है। 

सीटों की बात करें तो राज्य की कुल 200 विधानसभा सीटों में से 199 पर चुनाव हुए हैं और कांग्रेस को 100-110 सीटें मिलने का अनुमान लगाया जा रहा है, जबकि भारतीय जनता पार्टी की सीटें 80-90 के बीच रह सकती है। बसपा को सिर्फ 1 सीट मिलने का अनुमान है जबकि अन्य को 6-8 सीटें मिल सकती हैं। 

क्षेत्रवार सीडों की बात करें तो हारौती क्षेत्र की 63 सीटों में से कांग्रेस 37 सीटों पर चुनाव जीत सकती है जबकि भाजपा को 23 सीट मिलने का अनुमान है। इस क्षेत्र में  बसपा को 1 और अन्य को 2 सीट मिल सकती है। 

मारवाड़ क्षेत्र की 56 सीटों में से कांग्रेस को 27 सीटों पर जीत मिलने का अनुमान है जबकि भाजपा को 26 सीट मिल सकती है, अन्य को 3 सीट मिलने का अनुमान है। मेवाड़ की 64 सीटों में से कांग्रेस 33, और भाजपा 30 सीटों पर चुनाव जीत सकती है, अन्य को 1 सीट मिलने का अनुमान है। शेखावती की 16 सीटों में से कांग्रेस को 8, भाजपा को 6 और अन्य को 2 सीट मिलने का अनुमान है।