A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड 'फिर से हिंदू बन जाओ...', विवादों के बीच भजन सिंगर ने दे डाली एआर रहमान को सलाह, अब वायरल हुआ वीडियो

'फिर से हिंदू बन जाओ...', विवादों के बीच भजन सिंगर ने दे डाली एआर रहमान को सलाह, अब वायरल हुआ वीडियो

एआर रहमान के इंटरव्यू के बाद मचे बवाल के बीच बॉलीवुड के भजन सिंगर ने भी प्रतिक्रिया दी है। साथ ही वीडियो जारी कर एआर रहमान को फिर से हिंदू बन जाने की सलाह भी दी है।

Anup Jalota And AR Rahman- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM@ARRAHMAN, ANUP JALOTA अनूप जलोटा और एआर रहमान

बॉलीवुड के सुपरस्टार म्यूजिक कंपोजर और सिंगर एआर रहमान बीते दिनों से अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में हैं। बीबीसी को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि मुस्लिम होने की वजह से उन्हें कम्यूनल डिस्क्रिमिनेशन झेलना पड़ा है और उनके पास काम की कमी है। इस बयान पर खूब बवाल मचा और फिल्मी कलाकारों ने इसको लेकर प्रतिक्रिया भी दी है। अब भजन सिंगर अनूप जलोटा ने भी इसको लेकर प्रतिक्रिया दी है। अनूप जलोटा ने एक वीडियो शेयर किया है और एआर रहमान को सलाह देते हुए कहा कि फिर से हिंदु बन जाओ। 

क्या बोले अनूप जलोटा?

एआर रहमान की मुस्लिम कॉन्ट्रोवर्सी को लेकर अनूप जलोटा ने एक वीडियो शेयर किया है जो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में अनूप जलोटा ने कहा, 'म्यूजिक डायरेक्टर एआर रहमान पहले हिंदू थे। उसके बाद उन्होंने इस्लाम धर्म अपना लिया और बहुत काम किया, बहुत नाम कमाया, लोगों के दिलों में बहुत अच्छी जगह बनाई। लेकिन अगर उन्हें इस बात का विश्वास है कि हमारे देश में मुस्लिम होने की वजह से उनको फिल्म नहीं मिल रही है संगीत देने के लिए, तो फिर वो दोबारा हिंदू हो जाएंगे। तो उनको ये विश्वास होना चाहिए कि हिंदू होने के बाद, धर्म परिवर्तन हो जाने के बाद, उनको फिर से फिल्में मिलनी शुरू हो जाएंगी। यही तो उनका मतलब है। तो मेरी सलाह है कि वो हिंदू हो जाएं और फिर कोशिश करें कि उनको दोबारा फिल्में मिलती हैं या नहीं।' अब अनूप जलोटा का ये वीडियो भी वायरल हो रहा है और लोग इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। 

 क्या बोले थे एआर रहमान?

एआर रहमान ने बीते दिनों बीबीसी एसियन नेटवर्क को इंटरव्यू दिया था। जिसमें उनसे सवाल पूछा गया था कि क्या आपको एक तमिल म्यूजिक कंपोजर होने के नाते आपको बॉलीवुड में कभी भेदभाव झेलना पड़ा। इसके जवाब में एआर रहमान ने कहा था, 'शायद मुझे इसके बारे में कभी पता ही नहीं चला, शायद भगवान ने इसे छुपा रखा था, लेकिन मुझे इसका जरा भी एहसास नहीं हुआ। पिछले आठ सालों में शायद सत्ता परिवर्तन हुआ है और अब सत्ता उन लोगों के हाथ में है जो रचनात्मक नहीं हैं। यह सांप्रदायिक मुद्दा भी हो सकता है। लेकिन यह मेरे सामने जाहिर नहीं है।' इस बयान के बाद एआर रहमान को काफी ट्रोल किया गया था और इसके बाद उन्होंने माफी भी मांगी थी। एआर रहमान ने कहा था, 'संगीत हमेशा से हमारी संस्कृति से जुड़ने, उसका जश्न मनाने और उसका सम्मान करने का मेरा जरिया रहा है। भारत मेरी प्रेरणा, मेरा गुरु और मेरा घर है। मैं समझता हूं कि कभी-कभी इरादों को गलत समझा जा सकता है। लेकिन मेरा उद्देश्य हमेशा संगीत के माध्यम से उत्थान, सम्मान और सेवा करना रहा है। मैंने कभी किसी को ठेस पहुंचाने की इच्छा नहीं रखी, और मुझे उम्मीद है कि मेरी ईमानदारी महसूस की जाएगी।'

ये भी पढ़ें- Border के मथुरादास का बेटा, लुक्स में करता है वरुण धवन-अहान शेट्टी को फेल, फिर भी बॉलीवुड में रहा डिब्बा गोल, अब बना बड़ा अधिकारी

पूर्व प्रधानमंत्री के प्यार में है ये खूबसूरत सिंगर, हाथों में हाथ डाले रोमांटिक अंदाज में अटैंड किया ईवेंट

Latest Bollywood News