एआर रहमान के बेटे अमीन ने दिखाया पीएम मोदी वाला वीडियो, अपमान करने वालों को बेटी ने दिया मुंहतोड़ जवाब
एआर रहमान इन दिनों छावा और कम्यूनल सोच वाले अपने बयान को लेकर ट्रोल्स के घेरे में हैं। म्यूजिक कंपोजर पहले ही अपने बयान पर सफाई दे चुके हैं, लेकिन अब भी ट्रोल्स उनका पीछा नहीं छोड़ रहे हैं। ऐसे में सिंगर के बेटे भी अब उनके सपोर्ट में उतर आए हैं।

एआर रहमान ने हाल ही में बॉलीवुड पर एक ऐसा बयान दे दिया, जिसे लेकर वह ट्रोल्स से घिर गए हैं। एआर रहमान ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि उन्हें बॉलीवुड में काम नहीं मिल रहा है और इसकी वजह इंडस्ट्री की सांप्रदायिक सोच और पावर शिफ्ट होना है। उनके इस बयान पर इतना बवाल हुआ कि उन्हें सोशल मीडिया पर घेर लिया गया और लगातार ट्रोल्स उनके कमेंट सेक्शन में भद्दी टिप्पणी कर रहे हैं। ऐसे माहौल में सिंगर के बच्चे उनकी ढाल बनकर खड़े हो गए हैं। हाल ही में उनकी बेटी खतीजा ने उनके समर्थन में पोस्ट शेयर किया था और अब उनके बेटे अमीन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक वीडियो शेयर करते हुए ट्रोल्स को करारा जवाब दिया है।
ट्रोल्स को याद दिलाया वो वक्त जब पिता को मिला था नेशनल अवॉर्ड
एआर रहमान के बेटे अमीन रहमान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक पुराना वीडियो अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है, जिसमें पीएम मोदी एआर रहमान को देश का गर्व बता रहे हैं। अमीन ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पुराना वीडियो शेयर करते हुए पिता को लेकर अपना समर्थन जाहिर किया है। एक वीडियो में एआर रहमान क्रिकेट स्टेडियम में खड़े हैं और भरी भीड़ में हाथ हिलाते हुए द्रशकों का अभिवादन कर रहे हैं। वहीं ऑस्कर विनर का गाना 'जय हो' भी बज रहा है। अमीन ने रहमान की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के साथ भी फोटो शेयर की है, जिसमें रहमान राष्ट्रीय पुरस्कार रिसीव कर रहे हैं।
क्रिस मार्टिन के साथ परफॉर्मेंस की तस्वीरें-वीडियो शेयर कीं
अमीन रहमान ने पिता की कुछ अन्य तस्वीरें और वीडियो शेयर किये, जिसमें वह कोल्डप्ले के क्रिस मार्टिन के साथ परफॉर्म करते नजर आ रहे हैं। वहीं एक वीडियो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कह रहे हैं- 'चाहे एआर रहमान का संगीत हो या फिर राजमौली की कहानी, ये भारतीय संस्कृति की आवाज बन चुकी है और दुनिया में करोड़ों के दिल जीत चुकी है।'
बड़ी बेटी ने आलोचकों को दिया करारा जवाब
एआर रहमान की बड़ी बेटी खतीजा ने भी ये वीडियो अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की है, वहीं छोटी बेटी रहीमा ने एक नोट के साथ लोगों को सांप्रदायिक आधार पर बहस करने के लिए ट्रोल्स को आड़े हाथ लिया है। एक में रहीमा ने लिखा- 'लोगों के पास श्रीमद्भगवद्गीता, कुरान या बाइबल जैसे पवित्र धार्मिक ग्रंथ पढ़ने का समय नहीं है, जो प्रेम शांति, सत्य और अनुशासन सिखाते हैं। लेकिन, एक-दूसरे से बहस, मजाक उड़ाने , गाली देने, उकसाने और किसी का अपमान करने के लिए ढेर सारा समय है।'
ये भी पढ़ेंः इस सुपरस्टार के घर में है गोल्डन टॉयलेट? विजय वर्मा ने बाथरूम में जाकर ली सेल्फी, 10 साल पुरानी फोटो देख चौंके लोग
Jana Nayagan: कब रिलीज होगी थलापति विजय की फिल्म, मद्रास हाईकोर्ट में हुई सुनवाई, क्या निकला नतीजा?