Tuesday, January 20, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. इस सुपरस्टार के घर में है गोल्डन टॉयलेट? विजय वर्मा ने बाथरूम में जाकर ली सेल्फी, 10 साल पुरानी फोटो देख चौंके लोग

इस सुपरस्टार के घर में है गोल्डन टॉयलेट? विजय वर्मा ने बाथरूम में जाकर ली सेल्फी, 10 साल पुरानी फोटो देख चौंके लोग

2016 ट्रेंड में हिस्सा लेते हुए विजय वर्मा ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें उन्होंने एक सुपरस्टार के घर के बाथरूम की भी झलक दिखाई है, जिसमें लगे गोल्डन टॉयलेट ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींच लिया है।

Written By: Priya Shukla
Published : Jan 20, 2026 06:31 pm IST, Updated : Jan 20, 2026 06:31 pm IST
vijay varma- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/@ITSVIJAYVARMA विजय वर्मा।

सोशल मीडिया पर इन दिनों 2016 ट्रेंड का बोलबाला है। आम लोग ही नहीं, बॉलीवुड सितारे भी इस रेस में शामिल हो गए हैं और अपनी 1 दशक पुरानी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए अपनी यादें साझा कर रहे हैं। जाह्नवी कपूर, आलिया भट्ट से लेकर कियारा आडवाणी तक, कई बॉलीवुड सेलिब्रिटी इस ट्रेंड का हिस्सा बन चुके हैं और अब इस लिस्ट में विजय वर्मा का नाम भी शुमार हो गया है। लेकिन, इस ट्रेंड को फॉलो करते हुए विजय वर्मा ने एक ऐसी तस्वीर शेयर कर दी है, जिसने सोशल मीडिया यूजर्स के बीच खलबली पैदा कर दी है। विजय वर्मा ने इस सीरीज में एक सुपरस्टार के बाथरूम की फोटो भी शेयर की है, जिसमें लगे गोल्डन टॉयलेट ने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया है।

किस सुपरस्टार के घर में लगा है गोल्डन टॉयलेट?

विजय वर्मा ने ये तस्वीर शेयर करते हुए ये भी बता दिया है कि आखिर ये गोल्डन टॉयलेट वाली सेल्फी किस सुपरस्टार के घर की है। उन्होंने फोटो को कैप्शन देते हुए बताया कि ये बाथरूम किसी और के नहीं बल्कि बिग बी यानी अमिताभ बच्चन के घर का है। फोटो देखते ही लोग रिएक्शन देने लगे। किसी ने बिग बी के घर के टॉयलेट को लग्जरी बताया तो किसी ने सवाल किया कि क्या ये सच में सोने का है? 

2016 ट्रेंड में विजय वर्मा की यादें

एक्टर विजय वर्मा ने ‘2026 इज द न्यू 2016’ ट्रेंड में हिस्सा लेते हुए अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साल 2016 की कुछ यादगार तस्वीरों की सीरीज साझा की। विजय ने 2016 को अपने सफर का माइलस्टोन बताया है। अभिनेता ने फोटोज शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- '2016 मेरे लिए माइलस्टोन साबित हुआ। मुझे अमिताभ बच्चन और शूजित दा के साथ 'पिंक' में काम करने का मौका मिला। क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर से मिला। अमिताभ बच्चन के घर गोल्डन टॉयलेट के साथ सेल्फी ली। जिम बडीज संजय मल्होत्रा और फातिमा सना शेख बनाए। अपने हीरो इरफान खान से मिला।'

गोल्डन टॉयलेट वाली सेल्फी ने खींचा ध्यान

हालांकि, इन तस्वीरों में जिसकी सबसे ज्यादा चर्चा हुई वह थी गोल्डन टॉयलेट वाली सेल्फी। फोटो पर रिएक्ट करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'वाह गोल्डन टॉयलेट'। वहीं एक लिखता है, 'विजय ने पहली बार लग्ज़री टॉयलेट देखा और उसके साथ सेल्फी ले ली।' एक ने लिखा- 'गोल्डन टॉयलेट ने लाइमलाइट लूट ली।' वर्क फ्रंट की बात करें तो विजय पिछले दिनों 'गुस्ताख इश्क' को लेकर सुर्खियों में रहे, जिसमें वह फातिमा सना शेख और नसीरुद्दीन शाह के साथ नजर आए थे और अब वेब सीरीज 'मटका किंग' में दिखाई देंगे।

ये भी पढ़ेंः 'उसकी हालत गंभीर...' अक्षय कुमार के काफिले से टकराई ऑटो का ड्राइवर अस्पताल में भर्ती, भाई ने लगाई मदद की गुहार

Jana Nayagan: कब रिलीज होगी थलापति विजय की फिल्म, मद्रास हाईकोर्ट में हुई सुनवाई, क्या निकला नतीजा?

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Bollywood से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें मनोरंजन

Advertisement
Advertisement
Advertisement