Gold Rate Today: सोने को मिला सहारा, चांदी एक दिन में हो गई ₹1300 महंगी, जानें आज क्या है भाव
बाजार | 12 Mar 2025, 7:04 PMमजबूत हाजिर मांग के चलते सटोरियों द्वारा ताजा सौदे करने से बुधवार को वायदा कारोबार में भी सोने के भाव में बढ़त दिखी। चांदी की कीमत बढ़कर करीब तीन सप्ताह के उच्च स्तर पर पहुंच गई।