NPS से पैसा निकालने की सोच रहे हैं? नए नियमों के बाद यह गलती आपको पड़ सकती है महंगी
फायदे की खबर | 17 Dec 2025, 3:00 PMअगर आप रिटायरमेंट के लिए नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) में निवेश कर रहे हैं और भविष्य में उससे पैसा निकालने की योजना बना रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। PFRDA ने NPS के एग्जिट और विदड्रॉल नियमों में बड़ा बदलाव किया है।



































