सूरत में AIMIM की सभी इकाइयां भंग, गुजरात अध्यक्ष ने अचानक उठाया बड़ा कदम
24 May 2022, 5:19 PMअसदुद्दीन ओवैसी के दक्षिण गुजरात में सूरत शहर के लिंबायत इलाके में एक जनसभा को संबोधित करने के तुरंत बाद यह फैसला सामने आया है। दौरे के 24 घंटे के भीतर राज्य इकाई के अध्यक्ष ने सूरत शहर और जिला समितियों, महिला समितियों और युवा शाखा को भंग कर दिया।