भारी बारिश के बीच गुजरात के कच्छ में रहस्यमयी बीमारी का कहर जारी, 6 दिन में 15 मौतें
11 Sep 2024, 7:13 PMचांदीपुरा वायरस के बाद अब एक रहस्यमयी बीमारी ने गुजरात के अधिकारियों के बीच काफी चिंता पैदा कर दी है। कच्छ के लखपत और अबडासा तालुका में 6 दिनों में 15 लोगों की मौत हो गई है।