Garuda Construction IPO में आज से लगा सकते हैं पैसे, इस तारीख तक खुली है बोली, जानें डिटेल
आईपीओ | 08 Oct 2024, 10:33 AMआप 8 अक्टूबर से 10 अक्टूबर 2024 तक इसका सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं। गरुड़ कंस्ट्रक्शन एंड इंजीनियरिंग आईपीओ का प्राइस बैंड ₹92-95 प्रति शेयर की लिमिट में तय किया गया है, जिसका कुल प्रस्ताव मूल्य ₹264.10 करोड़ है।