Saturday, January 17, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. आईपीओ
  4. Amagi Media Labs IPO जबरदस्त रहा हिट, आखिरी दिन 30.22 गुना हुआ सब्सक्राइब, जानें GMP

Amagi Media Labs IPO जबरदस्त रहा हिट, आखिरी दिन 30.22 गुना हुआ सब्सक्राइब, जानें GMP

अमागी मीडिया लैब्स के आईपीओ का प्राइस बैंड 343 रुपये से 361 रुपये प्रति शेयर है। इस IPO का कुल आकार 1,788.6 करोड़ रुपये का है। कंपनी जुटाई राशि का इस्तेमाल सामान्य कॉर्पोरेट जरूरतों सहित अन्य कामों के लिए करेगी।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : Jan 16, 2026 11:43 pm IST, Updated : Jan 16, 2026 11:59 pm IST
रिटेल निवेशकों के हिस्से को 9.31 गुना आवेदन मिले।- India TV Paisa
Photo:FREEPIK रिटेल निवेशकों के हिस्से को 9.31 गुना आवेदन मिले।

क्लाउड आधारित सॉफ्टवेयर-एज-ए-सर्विस यानी SaaS कंपनी अमागी मीडिया लैब्स लिमिटेड के प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को निवेशकों की ओर से शानदार प्रतिक्रिया मिली है। शुक्रवार को बोली के आखिरी दिन यह इश्यू 30.22 गुना सब्सक्राइब हुआ। एनएसई के आंकड़ों के मुताबिक, IPO में पेश किए गए 2,72,66,589 शेयरों के मुकाबले 82,40,12,260 शेयरों के लिए बोलियां दर्ज की गईं। नॉन-इंस्टीट्यूशनल निवेशकों (एनआईआई) का कोटा 37.36 गुना, जबकि क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (क्यूआईबी) कैटेगरी 33.77 गुना सब्सक्राइब हुई। वहीं, रिटेल निवेशकों के हिस्से को 9.31 गुना आवेदन मिले। इससे पहले कंपनी ने जानकारी दी थी कि उसने एंकर निवेशकों से करीब 805 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं।

प्राइस बैंड और वैल्यूएशन

इस IPO का प्राइस बैंड 343 रुपये से 361 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। ऊपरी प्राइस बैंड पर कंपनी का वैल्यूएशन 7,800 करोड़ रुपये से अधिक आंका गया है। मार्केट सूत्रों के अनुसार, शुक्रवार तक अमागी मीडिया लैब्स का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) ₹27 प्रति शेयर था।

IPO का ढांचा

बेंगलुरु स्थित अमागी मीडिया लैब्स का यह IPO दो हिस्सों में पेश किया गया है:

816 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू
मौजूदा शेयरधारकों द्वारा 2.7 करोड़ शेयरों की ऑफर फॉर सेल (OFS), जिसकी कीमत ऊपरी प्राइस बैंड पर 972.6 करोड़ रुपये बैठती है
इस तरह IPO का कुल आकार 1,788.6 करोड़ रुपये का है।

फंड का इस्तेमाल

फ्रेश इश्यू से मिलने वाले 550 करोड़ रुपये का उपयोग कंपनी द्वारा:
टेक्नोलॉजी और क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने
अधिग्रहण के जरिए इनऑर्गेनिक ग्रोथ बढ़ाने
सामान्य कॉर्पोरेट जरूरतों को पूरा करने

इन फंड्स को चरणबद्ध तरीके से खर्च किया जाएगा:
FY26: 82 करोड़ रुपये
FY27: 359 करोड़ रुपये
FY28: 108 करोड़ रुपये

कंपनी को जान लीजिए

2008 में स्थापित अमागी को एक्सल, अवतार वेंचर्स, नॉरवेस्ट वेंचर पार्टनर्स और प्रेमजी इन्वेस्ट जैसे दिग्गज निवेशकों का समर्थन हासिल है। कंपनी भारत की टॉप-50 लिस्टेड मीडिया और एंटरटेनमेंट कंपनियों में से 45 प्रतिशत से अधिक के साथ काम करती है। अमागी क्लाउड-नेटिव टेक्नोलॉजी के माध्यम से मीडिया कंपनियों को स्मार्ट टीवी, स्मार्टफोन और अन्य डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर वीडियो कंटेंट की डिलीवरी और उससे कमाई करने में मदद करती है। कंपनी का कारोबार तीन प्रमुख सेगमेंट्स में फैला है- क्लाउड मॉडर्नाइजेशन, स्ट्रीमिंग यूनिफिकेशन और मोनेटाइजेशन एवं मार्केटप्लेस।

बुक रनिंग लीड मैनेजर्स

इस इश्यू के बुक रनिंग लीड मैनेजर्स में कोटक महिंद्रा कैपिटल, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स इंडिया, गोल्डमैन सैक्स (इंडिया) सिक्योरिटीज, IIFL कैपिटल सर्विसेज और एवेंडस कैपिटल शामिल हैं।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। IPO से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें पैसा

Advertisement
Advertisement
Advertisement