BCCL IPO GMP: भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (BCCL) का आईपीओ आज बंद हो गया। सरकारी कोयला कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड कंपनी की इस सब्सिडरी कंपनी के आईपीओ को निवेशकों का छप्परफाड़ समर्थन मिला। NSE के आंकड़ों के मुताबिक, बीसीसीएल के आईपीओ को कुल 146.87 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है। बीसीसीएल के आईपीओ को सबसे ज्यादा QIB कैटेगरी के निवेशकों से 310.81 गुना, NII कैटेगरी के निवेशकों से 258.16 गुना, रिटेल इंवेस्टर्स से 49.33 गुना, कंपनी के कर्मचारियों से 5.18 गुना और शेयरहोल्डरों से 87.29 गुना सब्सक्रिप्शन प्राप्त हुआ है। बीसीसीएल का आईपीओ पिछले हफ्ते 9 जनवरी को खुला था।
खुलने के कुछ ही देर बाद ओवर-सब्सक्राइब्ड हो गया था बीसीसीएल का आईपीओ
बीसीसीएल का आईपीओ खुलने के कुछ देर बाद ही ओवर-सब्सक्राइब्ड यानी पूरी तरह से सब्सक्राइब हो गया था। सरकारी कंपनी के आईपीओ को पहले दिन 8.08 गुना, दूसरे दिन 33.60 गुना सब्सिक्रिप्शन मिला था। बीसीसीएल ने अपने आईपीओ के तहत 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले प्रत्येक शेयर के लिए 21-23 रुपये का प्राइस बैंड फिक्स किया है। बीसीसीएल अपने इस आईपीओ से कुल 1071 करोड़ रुपये जुटाने जा रही है, जिसके लिए कुल 46,57,00,000 शेयर जारी किए जाएंगे। ये आईपीओ पूरी तरह से ओएफएस बेस्ड है और इसमें कोई भी नया शेयर नहीं होगा।
46 प्रतिशत के पार पहुंचा जीएमपी प्राइस
13 जनवरी को आईपीओ बंद होने के बाद 14 जनवरी को शेयरों का अलॉटमेंट किया जाएगा और 15 जनवरी को डीमैट खाते में शेयर क्रेडिट कर दिए जाएंगे। आखिर में शुक्रवार, 16 जनवरी को ये सरकारी कोयला कंपनी देश के प्रमुख एक्सचेंजों बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होगी। निवेशकों से मिले बंपर सपोर्ट के दम पर ग्रे मार्केट में भी बीसीसीएल के आईपीओ को लेकर शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है। मंगलवार, 13 जनवरी को बीसीसीएल के शेयर 10.60 रुपये (46.09 प्रतिशत) के जीएमपी के साथ ट्रेड कर रहे हैं। हालांकि, इसमें अभी काफी उतार-चढ़ाव हो सकता है।
Disclaimer: ये आर्टिकल सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है। किसी भी प्रकार के निवेश से पहले या वित्तीय जोखिम लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के जोखिम के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।



































