बड़ौदा यूपी बैंक बना देश का पहला ऐसा RRB, कुल कारोबार में अपने नाम दर्ज की ये उपलब्धि
बिज़नेस | 28 Mar 2025, 7:39 AMबीते वित्तीय वर्ष 2023-24 की समाप्ति पर बड़ौदा यूपी बैंक का कुल कारोबार 92,986.42 करोड़ रुपये दर्ज किया गया था। साथ ही समान अवधि में बैंक का शुद्ध लाभ ₹332.55 करोड़ दर्ज किया गया था।