Sunday, December 21, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. 25 दिसंबर से नवी मुंबई एयरपोर्ट से शुरू होंगी उड़ानें, जानिए हवाई अड्डे पर यात्रियों को क्या-क्या सुविधाएं मिलेंगी

25 दिसंबर से नवी मुंबई एयरपोर्ट से शुरू होंगी उड़ानें, जानिए हवाई अड्डे पर यात्रियों को क्या-क्या खास सुविधाएं मिलेंगी

25 दिसंबर से नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट (NMIA) से कमर्शियल फ्लाइट ऑपरेशन शुरू होने जा रहे हैं। मुंबई के दूसरे एयरपोर्ट के रूप में विकसित यह हवाई अड्डा न सिर्फ यात्रा को आसान बनाएगा, बल्कि अत्याधुनिक डिजिटल सुविधाओं के जरिए यात्रियों को स्मार्ट एक्सपीरिएंस भी देगा।

Edited By: Shivendra Singh
Published : Dec 21, 2025 02:41 pm IST, Updated : Dec 21, 2025 02:41 pm IST
नवी मुंबई एयरपोर्ट पर...- India TV Paisa
Photo:PTI नवी मुंबई एयरपोर्ट पर यात्रियों के लिए सुविधाएं

मुंबई और आसपास के शहरों के यात्रियों के लिए क्रिसमस से पहले बड़ी खुशखबरी है। लंबे इंतजार के बाद नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट (NMIA) 25 दिसंबर से कमर्शियल ऑपरेशंस शुरू करने जा रहा है। देश के सबसे आधुनिक एयरपोर्ट्स में शामिल होने जा रहा यह हवाई अड्डा न सिर्फ मुंबई के मौजूदा एयरपोर्ट पर दबाव कम करेगा, बल्कि यात्रियों को पूरी तरह डिजिटल और स्मार्ट ट्रैवल अनुभव भी देगा।

नवी मुंबई एयरपोर्ट को फेज वाइज शुरू किया जाएगा। शुरुआती दौर में यहां सीमित उड़ानों का संचालन होगा, लेकिन पहले चरण में ही यह एयरपोर्ट सालाना करीब 2 करोड़ यात्रियों को संभालने में सक्षम होगा। आगे चलकर इसकी क्षमता बढ़ाकर 9 करोड़ यात्रियों तक ले जाने की योजना है। करीब 19,650 करोड़ रुपये की लागत से तैयार यह एयरपोर्ट मुंबई क्षेत्र के एविएशन इंफ्रास्ट्रक्चर को नई ऊंचाई देगा।

फ्री हाई-स्पीड Wi-Fi की सुविधा

NMIA की सबसे बड़ी खासियत इसका डिजिटल-फर्स्ट अप्रोच है। पूरे टर्मिनल में यात्रियों को 10 Mbps तक का फ्री हाई-स्पीड Wi-Fi मिलेगा। Wi-Fi से कनेक्ट होते ही यात्रियों को Adani One App के जरिए रियल-टाइम अपडेट्स मिलने लगेंगे, जिससे फ्लाइट से जुड़ी हर जानकारी तुरंत मोबाइल पर उपलब्ध होगी।

वर्चुअल असिस्टेंस से मिलेगी हर जानकारी

Adani One App यात्रियों के लिए वर्चुअल असिस्टेंट की तरह काम करेगा। इसमें फ्लाइट स्टेटस, बोर्डिंग गेट, शेड्यूल बदलाव, अलर्ट और अन्य जरूरी सूचनाएं मिलेंगी। इसका मकसद फिजिकल इंफॉर्मेशन काउंटर पर निर्भरता कम करना है। हालांकि, यात्रियों की सुविधा के लिए एयरपोर्ट पर स्टैटिक डिस्प्ले बोर्ड भी लगाए गए हैं। इसके अलावा ऐप के जरिए यात्री एयरपोर्ट पर मौजूद फूड कोर्ट, शॉप्स, लाउंज और अन्य सुविधाओं की जानकारी पहले से ले सकेंगे, जिससे वे अपने समय की बेहतर प्लानिंग कर सकें।

पीक टाइम में भी मजबूत नेटवर्क

एयरपोर्ट का Wi-Fi नेटवर्क इस तरह डिजाइन किया गया है कि भीड़ के समय भी कनेक्टिविटी स्थिर बनी रहे। डिजिटल पेमेंट, कैब बुकिंग, मैसेजिंग, ईमेल और वीडियो कॉल जैसी सुविधाएं बिना रुकावट मिलेंगी।

BSNL देगा नेटवर्क सपोर्ट

NMIA ने नेटवर्क सेवाओं के लिए BSNL के साथ साझेदारी की है। ‘मेड इन इंडिया’ पहल के तहत BSNL यहां स्वदेशी 4G नेटवर्क उपलब्ध कराएगा, जो 5G-रेडी है। यह नेटवर्क यात्रियों, स्टाफ और एयरपोर्ट ऑपरेशंस के लिए वॉयस और डेटा सेवाएं देगा।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement