Monday, January 26, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. आईपीओ
  4. ₹278 पर पहुंचा GMP Price, लिस्टिंग पर हो सकती है तगड़ी कमाई, जानें कितना सब्सक्राइब हुआ ये IPO

₹278 पर पहुंचा GMP Price, लिस्टिंग पर हो सकती है तगड़ी कमाई, जानें कितना सब्सक्राइब हुआ ये IPO

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एएमसी ने अपने आईपीओ के तहत 1 रुपये की फेस वैल्यू वाले प्रत्येक शेयर के लिए 2061 से 2165 रुपये का प्राइस बैंड फिक्स किया है।

Written By: Sunil Chaurasia
Published : Dec 13, 2025 03:38 pm IST, Updated : Dec 13, 2025 03:38 pm IST
ICICI Prudential AMC, ICICI Prudential AMC ipo, ICICI Prudential AMC ipo gmp, ICICI Prudential AMC i- India TV Paisa
Photo:FREEPIK ग्रे मार्केट में 278 रुपये चल रहा है जीएमपी प्राइस

ICICI Prudential AMC IPO GMP Price: दिग्गज म्यूचुअल फंड कंपनी आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एएमसी का आईपीओ शुक्रवार, 12 दिसंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया। ये आईपीओ मंगलवार, 16 दिसंबर को बंद होगा। बताते चलें कि आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एएमसी, प्राइवेट सेक्टर के आईसीआईसीआई बैंक और ब्रिटिश कंपनी प्रूडेंशियल का जॉइंट वेंचर है। आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एएमसी अपने इस आईपीओ से 10,602.65 करोड़ रुपये जुटाने जा रहा है, जिसके लिए कुल 4,89,72,994 शेयर जारी किए जाएंगे। ये आईपीओ पूरी तरह से ओएफएस पर आधारित है और इसमें कोई भी नया शेयर नहीं होगा।

1 रुपये की फेस वैल्यू वाले शेयर के लिए तय हुआ 2061-2165 रुपये का प्राइस बैंड

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एएमसी ने अपने आईपीओ के तहत 1 रुपये की फेस वैल्यू वाले प्रत्येक शेयर के लिए 2061 से 2165 रुपये का प्राइस बैंड फिक्स किया है। रिटेल निवेशकों को 1 लॉट में 6 शेयर दिए जाएंगे, जिसके लिए उन्हें कम से कम 12,990 रुपये का निवेश करना होगा। ये एक मेनबोर्ड आईपीओ है, जो बीएसई और एनएसई दोनों एक्सचेंजों पर लिस्ट होगा। 16 दिसंबर को आईपीओ बंद होने के बाद 17 दिसंबर को शेयरों का अलॉटमेंट किया जा सकता है। जिन आवेदकों को शेयर अलॉट नहीं होंगे, उन्हें 18 दिसंबर को रिफंड कर दिया जाएगा। 18 दिसंबर को ही निवेशकों के डीमैट खाते में शेयर क्रेडिट भी कर दिए जाएंगे। आखिर में, अगले हफ्ते शुक्रवार, 19 दिसंबर को भारतीय शेयर बाजार में आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एएमसी की लिस्टिंग हो जाएगी।

ग्रे मार्केट में 278 रुपये चल रहा है जीएमपी प्राइस

आईपीओ के पहले दिन आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एएमसी को निवेशकों का मिला-जुला समर्थन देखने को मिला। एनएसई के डेटा के मुताबिक, पहले दिन शुक्रवार को आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एएमसी के आईपीओ को कुल 0.72 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है। शनिवार को ग्रे मार्केट में म्यूचुअल फंड कंपनी के शेयर 278 रुपये (12.84 प्रतिशत) के जीएमपी के साथ ट्रेड कर रहे हैं। आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एएमसी के शेयरों के लिए ये अभी तक का सबसे ज्यादा जीएमपी प्राइस है। ऐसे में लिस्टिंग पर निवेशकों की तगड़ी कमाई हो सकती है। हालांकि, शेयर बाजार में लिस्टिंग होने तक आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एएमसी के शेयरों का जीएमपी और लिस्टिंग प्राइस काफी ऊपर-नीचे हो सकता है।

Disclaimer: ये आर्टिकल सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है। किसी भी प्रकार के निवेश से पहले या वित्तीय जोखिम लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के जोखिम के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। IPO से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें पैसा

Advertisement
Advertisement
Advertisement