Saturday, January 24, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. Mahindra Thar Roxx का 'किलर' लुक लॉन्च, स्टार एडिशन में मिलेंगे ऐसे फीचर्स कि आप भूल जाएंगे Audi-BMW! कीमत सिर्फ...

Mahindra Thar Roxx का 'किलर' लुक हुआ लॉन्च, नए स्टार एडिशन में मिलेंगे ऐसे फीचर्स कि आप भूल जाएंगे Audi-BMW! कीमत सिर्फ...

देश की मशहूर SUV कंपनी महिंद्रा ने भारत में अपनी सबसे लेटेस्ट Thar Roxx Star Edition को लॉन्च कर दिया है। इस स्पेशल एडिशन की शुरुआती कीमत Rs. 16.85 लाख (ex-showroom) से शुरू होती है। नए मॉडल में स्टाइल, फीचर्स और सेफ्टी का जबरदस्त मेल है, जो इसे पहले के थार रॉक्स मॉडल से अलग और खास बनाता है।

Edited By: Shivendra Singh
Published : Jan 24, 2026 09:44 am IST, Updated : Jan 24, 2026 09:44 am IST
महिंद्रा थार रॉक्स का...- India TV Paisa
Photo:OFFICIAL WEBSITE महिंद्रा थार रॉक्स का स्टार एडिशन लॉन्च

महिंद्रा ने SUV प्रेमियों के लिए बड़ा सरप्राइज दिया है। कंपनी ने अपनी पॉपुलर SUV Thar Roxx का नया Star Edition लॉन्च कर दिया है। यह स्पेशल एडिशन न केवल दिखने में स्टाइलिश है बल्कि फीचर्स और सेफ्टी के मामले में भी प्रीमियम कारों को टक्कर देता है। खास बात यह है कि इसके डिजाइन और टेक्नोलॉजी फीचर्स इतने अट्रैक्टिव हैं कि आप इसे देखकर आप ऑडी या बीएमडब्ल्यू जैसी लग्जरी कारों को भी भूल सकते हैं।

स्टाइलिश और मस्कुलर लुक

थार रॉक्स स्टार एडिशन के बाहर के लुक में कई बदलाव किए गए हैं। पियानो ब्लैक फ्रंट ग्रिल और 19-इंच के पियानो ब्लैक अलॉय व्हील्स इसे और भी मस्कुलर लुक देते हैं। इसके अलावा सिट्रीन यलो नाम के नए रंग के साथ पहले से मौजूद टैंगो रेड, एवरेस्ट व्हाइट और स्टील्थ ब्लैक ऑप्शन भी उपलब्ध हैं।

महिंद्रा थार रॉक्स स्टार एडिशन का मस्कुलर लुक

Image Source : OFFICIAL WEBSITE
महिंद्रा थार रॉक्स स्टार एडिशन का मस्कुलर लुक

प्रीमियम और आरामदायक केबिन

इंटीरियर में थार रॉक्स स्टार एडिशन ने पूरे केबिन को डार्क और प्रीमियम थीम दी है। इसमें ऑल-ब्लैक लेदरट सीट्स हैं, जो सुएड एक्सेंट के साथ आती हैं। डैशबोर्ड पर दो बड़े 10.25-इंच के डिजिटल स्क्रीन हैं, जिनमें से एक टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और दूसरी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है। साथ ही, इसमें पैनोरमिक सनरूफ भी दिया गया है।

महिंद्रा थार रॉक्स स्टार एडिशन का इंटिरियर

Image Source : OFFICIAL WEBSITE
महिंद्रा थार रॉक्स स्टार एडिशन का इंटिरियर

कनेक्टेड और प्रीमियम फीचर्स

इस एडिशन में एड्रेनॉक्स कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी के तहत 83 फीचर्स उपलब्ध हैं। साथ ही वायर और वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले, 360 डिग्री सर्व-व्यू कैमरा और 9-स्पीकर हरमन कार्डन प्रीमियम ऑडियो सिस्टम शामिल हैं।

महिंद्रा थार रॉक्स स्टार एडिशन का इंफोटेनमेंट

Image Source : OFFICIAL WEBSITE
महिंद्रा थार रॉक्स स्टार एडिशन का इंफोटेनमेंट

पावरफुल इंजन और सेफ्टी

यह मॉडल 2.0-लीटर पेट्रोल mStallion TGDi और 2.2-लीटर डीजल mHawk इंजन के ऑप्शन में आता है। पेट्रोल इंजन 130 kW और 380 Nm का पावर देता है, जबकि डीजल इंजन 128.6 kW और 400 Nm का टॉर्क प्रदान करता है। दोनों इंजन मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ आते हैं।

5-स्टार सेफ्टी

थार रॉक्स स्टार एडिशन 5-स्टार भारत NCAP रेटिंग के साथ आती है। इसमें 6 एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, 360 कैमरा, ऑटो डिमिंग IRVM, SOS ई-काल और इमॉबिलाइजर जैसी फीचर्स हैं। Diesel MT की शुरुआती कीमत ₹16.85 लाख (ex-showroom) है। पेट्रोल AT की कीमत ₹17.85 लाख और डीजल AT ₹18.35 लाख रखी गई है।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Auto से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें पैसा

Advertisement
Advertisement
Advertisement