कछुआ चाल: बीते साल से 1.5 करोड़ कम जमा हुए इनकम टैक्स रिटर्न, क्या सुस्त रफ्तार के चलते फिर बढ़ेगी लास्ट डेट?
टैक्स | 28 Dec 2021, 2:38 PMआयकर विभाग ने बताया कि 26 दिसंबर तक जमा हुए आयकर रिटर्न में 2.44 करोड़ रिटर्न आईटीआर-1 फॉर्म (सहज) हैं, जबकि 1.12 करोड़ रिटर्न आईटीआर-4 फॉर्म (सुगम) हैं।