ICAI ने नए इनकम टैक्स बिल में धाराओं की संख्या घटाने का दिया सुझाव, लोकसभा की सेलेक्ट कमेटी को सौंपी लिस्ट
टैक्स | 06 Mar 2025, 5:21 PMभारतीय सनदी लेखाकार संस्थान के अध्यक्ष चरणजोत सिंह नंदा ने कहा कि संस्थान ने कमेटी को प्रस्तावित विधेयक में धाराओं की संख्या में 90 से 100 की कटौती करने का दिया है। फिलहाल नए इनकम टैक्स बिल में कुल 536 धाराएं रखी गई हैं। बताते चलें कि पिछले महीने लोकसभा में नया इनकम टैक्स बिल पेश किया गया था।