Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. टैक्स
  4. ITR Filing: महज 20 दिन रह गए हैं बाकी, आईटीआर फाइल करने से पहले इन 10 बातों का रखें ध्यान

ITR Filing: महज 20 दिन रह गए हैं बाकी, आईटीआर फाइल करने से पहले इन 10 बातों का रखें ध्यान

आखिरी तारीख का इंतजार करने से बचते हुए जितनी जल्दी हो इनकम टैक्स रिटर्न फाइल कर देना चाहिए। जानकारों का कहना है कि ऑनलाइन इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने से पहले कुछ जरूरी होमवर्क पहले कर लेना चाहिए।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : Jul 11, 2024 12:08 IST, Updated : Jul 11, 2024 12:08 IST
सही ITR फॉर्म चुनें। - India TV Paisa
Photo:FREEPIK सही ITR फॉर्म चुनें।

अगर आपने अभी तक असेसमेंट ईयर 2024-25 के लिए इनकम टैक्स रिटर्न (आईटीआर) अब तक फाइल नहीं किया है तो कृपया जल्दी कर लें। इसके लिए आज से अब महज 20 दिनों का समय ही बचा है। आईटीआर फाइल करने की आखिरी तारीख 31 जुलाई है। ऐसे में आखिरी तारीख का इंतजार करने से बचते हुए जितनी जल्दी हो इनकम टैक्स रिटर्न फाइल कर देना चाहिए। जानकारों का कहना है कि ऑनलाइन इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने से पहले कुछ जरूरी होमवर्क पहले कर लेना चाहिए, ताकि आपको कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।

फाइलिंग से पहले करें ये 10 होमवर्क

  • सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स एक जगह जमा करें। सुनिश्चित करें कि आपके पास फॉर्म 16, फॉर्म 26AS, बैंक स्टेटमेंट, इन्वेस्टमेंट प्रूफ और दूसरी आय स्रोतों का विवरण जैसे सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज मौजूद हों।
  • सही ITR फॉर्म चुनें। अपने सोर्स ऑफ इनकम (आय का जरिया) और कैटेगरी (जैसे, वेतनभोगी व्यक्ति, स्व-रोजगार, आदि) के आधार पर सही ITR फॉर्म चुनें।
  • इनकम के सभी सोर्स की रिपोर्ट करें। सभी स्रोतों से आय शामिल करना चाहिए, जैसे सैलरी, किराये की आय, जमा पर ब्याज, लाभांश और पूंजीगत लाभ आदि।
  • टीडीएस विवरण सत्यापित करें। सटीकता सुनिश्चित करने के लिए अपने इनकम डिटेल के साथ फॉर्म 26AS में स्रोत पर टैक्स कटौती (टीडीएस) डिटेल की जांच करें।
  • कटौती और छूट का दावा करें। अपनी टैक्स योग्य इनकम को कम करने के लिए 80सी, 80डी, 80ई आदि जैसे सेक्शन के तहत उपलब्ध कटौती और छूट का इस्तेमाल करें।
  • छूट वाली आय का खुलासा करें। टैक्स अधिकारियों के साथ पूर्ण पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए कृषि आय जैसी छूट वाली आय रिपोर्ट करें।
  • अगर जरूरी हो तो सेल्फ असेसमेंट टैक्स का भुगतान करें। ब्याज और दंड से बचने के लिए अपना रिटर्न दाखिल करने से पहले किसी भी सेल्फ असेसमेंट टैक्स की गणना करें और उसका भुगतान करें।
  • कैरी फॉरवर्ड घाटे की जांच करें। अगर लागू हो तो पिछले सालों के कैरी फॉरवर्ड घाटे का क्लेम करें, ताकि वर्तमान वर्ष की आय के विरुद्ध ऑफसेट किया जा सके।
  • रिटर्न को वैलिड और वेरिफाई करें। सभी विवरण सही और पूर्ण हैं यह सुनिश्चित करने के लिए अपने ITR को अच्छी तरह से वैलिड करना चाहिए। आधार ओटीपी, ईवीसी का इस्तेमाल करके या सीपीसी, बेंगलुरु को हस्ताक्षरित आईटीआर-वी भेजकर अपना रिटर्न वेरिफाई करें।
  • रसीद को सुरक्षित और आसान रखें। भविष्य के संदर्भ और फाइलिंग के प्रमाण के लिए पावती रसीद (आईटीआर-वी) को सहेजें।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tax News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement