Sunday, January 25, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. शेयर बाजार में तबाही! टॉप-10 कंपनियों में से 9 का मार्केट कैप ₹2.51 लाख करोड़ घटा, किसे हुआ सबसे ज्यादा नुकसान?

शेयर बाजार में तबाही! टॉप-10 कंपनियों में से 9 का मार्केट कैप ₹2.51 लाख करोड़ घटा, जानिए किसे हुआ सबसे ज्यादा नुकसान

कमजोर वैश्विक संकेतों और घरेलू स्तर पर बिकवाली के दबाव के चलते सेंसेक्स में बड़ी गिरावट देखने को मिली, जिसका सीधा असर देश की सबसे मूल्यवान कंपनियों पर पड़ा। नतीजा यह रहा कि सेंसेक्स की टॉप-10 मोस्ट वैल्यूएबल कंपनियों में से 9 का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन ₹2.51 लाख करोड़ से ज्यादा घट गया।

Edited By: Shivendra Singh
Published : Jan 25, 2026 02:15 pm IST, Updated : Jan 25, 2026 02:15 pm IST
टॉप-10 कंपनियो में से 9...- India TV Paisa
Photo:CANVA टॉप-10 कंपनियो में से 9 का मार्केट कैप गिरा

पिछले हफ्ते शेयर बाजार में आई तेज गिरावट ने निवेशकों की चिंता बढ़ा दी। वैश्विक संकेतों की कमजोरी, मुनाफावसूली और आईटी व बैंकिंग शेयरों में दबाव के चलते सेंसेक्स बुरी तरह फिसला। इसका असर देश की सबसे मूल्यवान कंपनियों पर भी साफ दिखा। हालात ऐसे रहे कि सेंसेक्स की टॉप-10 कंपनियों में से 9 के मार्केट कैप में भारी गिरावट दर्ज की गई और कुल मिलाकर निवेशकों की संपत्ति करीब 2.51 लाख करोड़ रुपये घट गई।

सेंसेक्स में बड़ी गिरावट, बाजार पर दबाव

पिछले सप्ताह सेंसेक्स 2,032.65 अंक टूट गया। बाजार की इस कमजोरी ने लार्जकैप और ब्लूचिप शेयरों को भी नहीं बख्शा। बैंकिंग, आईटी और टेलीकॉम सेक्टर के दिग्गज शेयरों में बिकवाली देखने को मिली, जिससे टॉप कंपनियों के मार्केट कैप पर सीधा असर पड़ा।

रिलायंस को सबसे बड़ा झटका

इस गिरावट में सबसे ज्यादा नुकसान रिलायंस इंडस्ट्रीज को हुआ। कंपनी का मार्केट कैप ₹96,960 करोड़ घटकर ₹18.75 लाख करोड़ के स्तर पर आ गया। इसके अलावा ICICI बैंक का मार्केट कैप ₹48,645 करोड़ घटा, जबकि HDFC बैंक को करीब ₹22,923 करोड़ का नुकसान हुआ। टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), भारती एयरटेल, एलएंडटी, बजाज फाइनेंस, एसबीआई और इंफोसिस के मार्केट कैप में भी हजारों करोड़ रुपये की गिरावट दर्ज की गई।

सिर्फ एक कंपनी ने बचाई लाज

जब ज्यादातर दिग्गज कंपनियों को नुकसान उठाना पड़ा, तब हिंदुस्तान यूनिलीवर ने बाजार की कमजोरी के बीच मजबूती दिखाई। कंपनी का मार्केट कैप ₹12,312 करोड़ बढ़कर ₹5.66 लाख करोड़ हो गया। टॉप-10 कंपनियों में यह इकलौती कंपनी रही, जिसने निवेशकों को राहत दी।

टॉप-10 कंपनियों की मौजूदा स्थिति

मार्केट कैप के लिहाज से रिलायंस इंडस्ट्रीज अब भी पहले स्थान पर बनी हुई है। इसके बाद HDFC बैंक, TCS, भारती एयरटेल, ICICI बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, इंफोसिस, बजाज फाइनेंस, हिंदुस्तान यूनिलीवर और लार्सन एंड टुब्रो का नंबर आता है।

नए सप्ताह में IPO और लिस्टिंग पर नजर

आने वाले हफ्ते में निवेशकों की नजर नए शेयरों की लिस्टिंग पर भी रहेगी। 28 जनवरी को Shadowfax Technologies के शेयर BSE और NSE पर लिस्ट हो सकते हैं। इसी दिन Digilogic Systems की BSE SME पर एंट्री की उम्मीद है। 29 जनवरी को KRM Ayurveda और 30 जनवरी को Hannah Joseph Hospital तथा Shayona Engineering के शेयर बाजार में कदम रख सकते हैं।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Market से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें पैसा

Advertisement
Advertisement
Advertisement