Sunday, January 25, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. Multibagger Stock: 2 लाख बन गए 1 करोड़ से ज्यादा! 5 साल में 5000% रिटर्न देकर इस शेयर ने किया कमाल

Multibagger Stock: 2 लाख रुपये बन गए 1 करोड़ से ज्यादा! 5 साल में 5000% रिटर्न देकर इस शेयर ने किया कमाल, क्या आपके पास है ये स्टॉक?

शेयर बाजार में जब हर तरफ उतार-चढ़ाव और गिरावट का माहौल हो, तब कुछ चुनिंदा स्टॉक्स ऐसे भी होते हैं जो निवेशकों का ध्यान अपनी ओर खींच लेते हैं। बीते शुक्रवार को ऐसा ही नजारा देखने को मिला स्मॉल-कैप EV कंपनी के शेयर में, जिसने कमजोर बाजार के बावजूद दमदार तेजी दिखाकर निवेशकों को चौंका दिया।

Edited By: Shivendra Singh
Published : Jan 25, 2026 12:47 pm IST, Updated : Jan 25, 2026 12:49 pm IST
स्टॉक ने 5 साल में दिया...- India TV Paisa
Photo:CANVA स्टॉक ने 5 साल में दिया 5000% का रिटर्न

शेयर बाजार में जब हर तरफ गिरावट और निवेशकों के चेहरे पर चिंता नजर आ रही थी, उसी बीच एक स्मॉल-कैप शेयर ने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया। हम बात कर रहे हैं Mercury EV-Tech की, जिसने कमजोर बाजार सेंटिमेंट के बावजूद हाल ही में जबरदस्त तेजी दिखाई और निवेशकों के लिए उम्मीद की नई किरण बनकर उभरा।

बीते शुक्रवार को जहां बाजार सुस्त नजर आया, वहीं मर्करी EV-Tech के शेयरों में जोरदार खरीदारी देखी गई। बढ़ते ट्रेडिंग वॉल्यूम ने इस शेयर की तेजी को मजबूत सहारा दिया। दिन के कारोबार में यह स्टॉक करीब 15.5% उछलकर 36.51 रुपये तक पहुंच गया। हालांकि, मौजूदा तेजी के बावजूद यह शेयर अब भी अपने 52-हफ्ते के उच्चतम स्तर 87 रुपये से करीब 58% नीचे कारोबार कर रहा है। जनवरी 2025 में बना यह हाई लेवल शेयर की हालिया अस्थिरता को भी दिखाता है।

अगर बीते कुछ महीनों के प्रदर्शन पर नजर डालें, तो तस्वीर थोड़ी उतार-चढ़ाव भरी रही है। यह स्टॉक हाल ही में अपने 52-हफ्ते के निचले स्तर 29.95 रुपये तक फिसल गया था। पिछले एक साल में इसमें करीब 58% की गिरावट, छह महीनों में 30%, तीन महीनों में 21% और एक महीने में लगभग 8.5% की कमजोरी दर्ज की गई है। बावजूद इसके, लंबी अवधि के निवेशकों के लिए यह शेयर किसी सपने से कम नहीं रहा।

5 साल में 5000% से ज्यादा रिटर्न

मर्करी EV-Tech ने लंबी अवधि में जो कमाल किया है, वही इसे असली मल्टीबैगर बनाता है। पिछले पांच वर्षों में इस शेयर ने 5000% से ज्यादा का रिटर्न दिया है। इसका मतलब यह है कि अगर किसी निवेशक ने पांच साल पहले इसमें 1 लाख रुपये लगाए होते, तो आज उसकी वैल्यू करीब 51 लाख रुपये होती। वहीं 2 लाख रुपये का निवेश आज 1 करोड़ रुपये से ज्यादा का बन चुका होता।

वित्तीय मोर्चे पर भी मजबूती

चालू वित्त वर्ष में कंपनी के नतीजे भी बेहतर रहे हैं। दूसरी तिमाही में कंपनी की नेट सेल्स 51% बढ़कर 34.01 करोड़ रुपये हो गई, जबकि शुद्ध मुनाफा 35% बढ़कर 1.72 करोड़ रुपये पहुंच गया। पहली छमाही में कुल बिक्री में 142% की बढ़ोतरी और मुनाफे में 43% की छलांग कंपनी के बढ़ते कारोबार की कहानी बयां करती है।

EV सेक्टर में मजबूत मौजूदगी

1986 में स्थापित मर्करी EV-Tech इलेक्ट्रिक मोबिलिटी और रिन्यूएबल एनर्जी के क्षेत्र में काम करती है। कंपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर, कार, बस और विशेष EV उत्पादों का निर्माण करती है। EV सेक्टर में बढ़ती मांग के बीच यह शेयर आने वाले समय में भी निवेशकों की नजर में बना रह सकता है।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Market से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें पैसा

Advertisement
Advertisement
Advertisement