डिफेंस सेक्टर के एक स्मॉल-कैप शेयर ने शुक्रवार को निवेशकों को चौंका दिया। जैसे ही कंपनी को विदेश से नया ऑर्डर मिलने की खबर आई, शेयर में खरीदारी की ऐसी लहर दौड़ी कि देखते ही देखते यह 5% के अपर सर्किट पर पहुंच गया। बात हो रही है Axiscades Technologies की, जिसने एक बार फिर साबित कर दिया कि मजबूत ऑर्डर बुक और भविष्य की स्ट्रैटेजी किसी भी शेयर को रॉकेट बना सकती है।
विदेशी ऑर्डर से शेयर में उछाल
शुक्रवार, 23 जनवरी को Axiscades Technologies का शेयर बीएसई पर 5% की तेजी के साथ ₹1156.10 पर पहुंच गया, जो इसका अपर प्राइस बैंड है। सुबह करीब 9:55 बजे यह शेयर 4.73% की बढ़त के साथ ₹1153 पर ट्रेड करता नजर आया। इस तेजी की वजह कंपनी की सब्सिडियरी Mistral Solutions Private Limited को मिला नया विदेशी ऑर्डर है।
$10 लाख का मल्टीईयर कॉन्ट्रैक्ट
कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि उसकी सब्सिडियरी Mistral Solutions को अपने एक हाइपरस्केलर ग्राहक से करीब $10 लाख (लगभग 8 करोड़ रुपये) का पायलट ऑर्डर मिला है। यह कॉन्ट्रैक्ट मल्टीईयर है और नए स्थापित Acoustic Lab में ऑडियो प्रोडक्ट्स की टेस्टिंग से जुड़ा हुआ है। यह ऑर्डर कंपनी के ESAI डिवीजन के तहत आया है और भविष्य में इनोवेटिव ऑडियो प्रोडक्ट डेवलपमेंट के नए मौके खोल सकता है।
एडवांस टेक्नोलॉजी पर फोकस
कंपनी के अनुसार, इन ऑडियो प्रोडक्ट्स में एडवांस स्पैशियल ऑडियो प्रोसेसिंग, बेहतर नॉइज कैंसिलेशन के लिए कस्टम सिलिकॉन और AI के साथ सहज इंटीग्रेशन जैसी खूबियां होंगी। Mistral Solutions के CEO मणिकंदन ने कहा कि यह ऑर्डर कंपनी की उस रणनीति का नतीजा है, जिसके तहत वह TI और Qualcomm के पारंपरिक इकोसिस्टम से बाहर निकलकर ग्लोबल मेजर्स को अपने क्लाइंट बेस में जोड़ रही है।
पहले भी मिल चुके हैं बड़े ऑर्डर
गौरतलब है कि इसी महीने 19 जनवरी को Mistral Solutions को DRDO और BEL द्वारा विकसित भारत के स्वदेशी लो-लेवल ट्रांसपोर्टेबल रडार सिस्टम ‘अश्विनी’ प्रोग्राम के तहत करीब ₹100 करोड़ का बड़ा ऑर्डर भी मिला था।



































