Wednesday, January 21, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. मेरा पैसा
  4. BHIM और UPI में क्या अंतर है? जानें हर रोज और प्रति ट्रांजैक्शन लिमिट क्या हैं?

BHIM और UPI में क्या अंतर है? जानें हर रोज और प्रति ट्रांजैक्शन लिमिट क्या हैं?

BHIM (भारत इंटरफेस फॉर मनी) एक मोबाइल ऐप है, जिसे  NPCI ने खुद विकसित किया है। यूपीआई को IMPS (इमीडिएट पेमेंट सर्विस) फ्रेमवर्क पर तैयार किया गया है, लेकिन यह उससे कहीं ज्यादा सरल है।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : Jan 21, 2026 03:30 pm IST, Updated : Jan 21, 2026 03:36 pm IST
आप चाहें तो एक से ज्यादा UPI ऐप अपने फोन में इंस्टॉल कर सकते हैं।- India TV Paisa
Photo:ऑफिशियल वेबसाइट आप चाहें तो एक से ज्यादा UPI ऐप अपने फोन में इंस्टॉल कर सकते हैं।

अक्सर लोग रोजमर्रा की बातचीत में BHIM और UPI शब्दों का इस्तेमाल एक-दूसरे के विकल्प के तौर पर कर लेते हैं। ज्यादातर मामलों में इसमें मौजूद फर्क पर कोई खास ध्यान नहीं देता। हालांकि, पेमेंट (भुगतान) के संदर्भ में दोनों आपस में जुड़े जरूर हैं, लेकिन वास्तव में BHIM और UPI दो बिल्कुल अलग चीजें हैं। अगर आप भी हर बार यह सुनकर थोड़ा चौंक जाते हैं कि BHIM और UPI को एक ही समझ लिया जाता है, लेकिन अब तक खुद इस अंतर को ठीक से समझने का मौका नहीं मिला, तो यह खबर आपके लिए है। यहां हम BHIM और UPI के बीच के अंतर को सरल भाषा में समझाएंगे, ताकि इस विषय से जुड़ा सारा भ्रम हमेशा के लिए दूर हो सके।

UPI क्या है?

UPI यानी यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस एक आधुनिक डिजिटल भुगतान प्रणाली है, जिसका मकसद बैंक खाता रखने वाले और स्मार्टफोन इस्तेमाल करने वाले हर व्यक्ति के लिए डिजिटल पेमेंट को बेहद आसान बनाना है। यह भारत को कैशलेस इकोनॉमी की ओर ले जाने की बड़ी पहल का हिस्सा है। UPI को IMPS (इमीडिएट पेमेंट सर्विस) फ्रेमवर्क पर तैयार किया गया है, लेकिन यह उससे कहीं ज्यादा सरल है। इसमें पैसे भेजने के लिए लाभार्थी का नाम, बैंक खाता नंबर या IFSC कोड डालने की जरूरत नहीं होती। सिर्फ एक वर्चुअल पेमेंट एड्रेस (वीपीए) के जरिए आसानी से ट्रांजैक्शन किया जा सकता है। UPI की एक खास बात यह भी है कि IMPS की तरह इसमें भी 24x7 तुरंत भुगतान की सुविधा मिलती है। यानी दिन हो या रात, किसी भी समय पैसा तुरंत ट्रांसफर किया जा सकता है।

BHIM क्या है?

BHIM (भारत इंटरफेस फॉर मनी) एक मोबाइल ऐप है, जो ऊपर बताई गई UPI तकनीक का इस्तेमाल करके डिजिटल भुगतान की सुविधा देता है। इसे साल 2016 में UPI के साथ ही लॉन्च किया गया था। BHIM ऐप को UPI के प्रूफ ऑफ कॉन्सेप्ट के तौर पर पेश किया गया था, ताकि आम लोग UPI सिस्टम को आसानी से समझ सकें और इस्तेमाल कर सकें। BHIM एक आधिकारिक मोबाइल ऐप है, जिसे NPCI ने खुद विकसित किया है। BHIM ऐप पूरी तरह UPI पर काम करता है, इसलिए आप इसमें भी VPA, QR कोड, मोबाइल नंबर या UPI ID से पैसे भेज/मांग सकते हैं। यह सरकारी समर्थित होने के कारण ज्यादा भरोसेमंद माना जाता है, इसमें   

अंतर को समझ लें

UPI और BHIM के बीच अंतर समझना बेहद आसान है। UPI एक तकनीक (टेक्नोलॉजी) है, जबकि BHIM एक ऐप है जो इसी तकनीक का इस्तेमाल करके भुगतान की सुविधा देता है। जो लोग UPI के जरिए सिर्फ आसान और सीधा डिजिटल पेमेंट करना चाहते हैं, उनके लिए BHIM ऐप एक बेहतरीन विकल्प है।

वहीं, अगर आपको ऐसे ऐप की जरूरत है जिसमें भुगतान के अलावा कई अतिरिक्त फीचर्स भी मिलें, तो बाजार में इसके कई विकल्प मौजूद हैं। सबसे अच्छी बात यह है कि आप चाहें तो एक से ज्यादा UPI ऐप अपने फोन में इंस्टॉल कर सकते हैं और जरूरत के हिसाब से किसी भी ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं। NPCI ने UPI के लिए प्रति ट्रांज़ैक्शन ₹1 लाख की लिमिट तय की है, और BHIM भी उसी गाइडलाइन को फॉलो करता है।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Personal Finance से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें पैसा

Advertisement
Advertisement
Advertisement