Wednesday, January 21, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. Share Market Today: शेयर बाजार में गिरावट का दौर जारी, सेंसेक्स 150 अंक टूटा; निवेशकों के स्वाह हो गए 15 लाख करोड़

Share Market Today: शेयर बाजार में गिरावट का दौर जारी, सेंसेक्स 150 अंक टूटा; निवेशकों के स्वाह हो गए 15 लाख करोड़

कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार सोमवार को लाल रंग में खुला और गिरावट का सिलसिला लगातार तीसरे दिन भी जारी रहा। सेंसेक्स 150 अंक गिरकर 82,039 पर आ गया, जबकि निफ्टी 25 अंक की गिरावट के साथ 25,207 पर ट्रेड कर रहा है।

Edited By: Shivendra Singh
Published : Jan 21, 2026 09:37 am IST, Updated : Jan 21, 2026 09:37 am IST
शेयर बाजार में गिरावट...- India TV Paisa
Photo:CANVA शेयर बाजार में गिरावट जारी

Share Market Today: कमजोर वैश्विक संकेतों और निवेशकों की सतर्कता के चलते भारतीय शेयर बाजार का गिरावट का सिलसिला जारी है। 21 जनवरी को बाजार ने लाल निशान के साथ शुरुआत की और निफ्टी 25,250 के महत्वपूर्ण स्तर से नीचे आ गया। सुबह 9:30 बजे तक सेंसेक्स 150 अंक गिरकर 82,039 को लेवल पर आ गया, जबकि निफ्टी 25 अंक की गिरावट के साथ 25,207 पर ट्रेड कर रहा है। इस दौरान निफ्टी में डॉ. रेड्डीज लैब्स, ग्रासिम, कोल इंडिया, JSW स्टील और ONGC के शेयर लाभ में रहे। वहीं भारती एयरटेल, श्रीराम फाइनेंस, अपोलो हॉस्पिटल्स, ICICI बैंक और इंफोसिस के शेयर लाल निशान पर ट्रेड कर रहे हैं।

15 लाख करोड़ रुपये स्वाह

बाजार के दबाव का असर कंपनियों की मार्केट कैपिटलाइजेशन पर भी पड़ा। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल बाजार पूंजीकरण 468 लाख करोड़ रुपये से घटकर करीब 453 लाख करोड़ रुपये पर आ गया। निवेशकों के लिए यह तीन दिन से लगातार गिरावट का दौर रहा, जिसमें लगभग 15 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। 

आज इन कंपनियों के आएंगे रिजल्ट्स

आज यानी 21 जनवरी 2026 को कई बड़ी कंपनियां अपने दिसंबर तिमाही (Q3 FY26) के वित्तीय नतीजे जारी करेंगी। इसमें डॉ. रेड्डीज़ लैबोरेटरीज, एटर्नल, बैंक ऑफ इंडिया, कैनरा एचएसबीसी लाइफ इंश्योरेंस, बजाज कंज्यूमर केयर, डालमिया भारत, ईपैक प्रीफैब टेक्नोलॉजीज, हिंदुस्तान पेट्रोलियम, जिंदल स्टेनलेस, केईआई इंडस्ट्रीज, पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस, सुप्रीम इंडस्ट्रीज, टाटा कम्युनिकेशंस, यूटीआई एसेट मैनेजमेंट और वारी एनर्जीज शामिल हैं। निवेशकों की नजर इन कंपनियों के तिमाही प्रदर्शन पर बनी रहेगी।

इन शेयरों पर रहेगी निवेशकों की नजर

जेएसडब्ल्यू एनर्जी

जेएसडब्ल्यू एनर्जी की सहायक कंपनी, जेएसडब्ल्यू थर्मल एनर्जी टू लिमिटेड ने पश्चिम बंगाल की राज्य विद्युत वितरण कंपनी के साथ 1600 मेगावाट (2×800 मेगावाट) सुपर/अल्ट्रा-सुपरक्रिटिकल थर्मल पावर प्लांट के लिए पावर पर्चेज एग्रीमेंट (PPA) पर साइन किए हैं। परियोजना सलबनी, पश्चिम बंगाल में अगले 6 वर्षों में चालू होगी।

HDFC बैंक और HCL Technologies
HDFC बैंक में कैजाद भरूचा को RBI की मंजूरी के साथ अगले तीन साल के लिए व्होल-टाइम डायरेक्टर (Deputy MD) के रूप में फिर से नियुक्त किया गया है, जो 19 अप्रैल 2026 से लागू होगी। वहीं, HCL Technologies ने अमेरिकी सरकारी क्षेत्र में डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन को बढ़ावा देने के लिए कारासॉफ्ट टेक्नोलॉजी कॉर्प के साथ पार्टनरशिप की घोषणा की है।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Market से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें पैसा

Advertisement
Advertisement
Advertisement