पब्लिक सेक्टर के पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने सोमवार को चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के वित्तीय नतीजे जारी कर दिए। पंजाब नेशनल बैंक ने शेयर मार्केट एक्सचेंजों को बताया कि इस दौरान उनका नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 13 प्रतिशत बढ़कर 5100 करोड़ रुपये रहा। कंपनी का पिछले वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी (अक्टूबर-दिसंबर) तिमाही में नेट प्रॉफिट 4508 करोड़ रुपये रहा था। पीएनबी ने सोमवार को शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कुल आय सालाना आधार पर बढ़कर 37,253 करोड़ रुपये हो गई है, जो पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 34,752 करोड़ रुपये थी।
पंजाब नेशनल बैंक की ब्याज से होने वाली आय में भी दर्ज की गई बढ़ोतरी
इस सरकारी बैंक की ब्याज से होने वाली आय भी 31,340 करोड़ रुपये से बढ़कर 32,231 करोड़ रुपये हो गई। ऐसेट क्वालिटी के मोर्चे पर, बैंक की सकल निष्पादित परिसंपत्ति अनुपात सालाना आधार पर 4.09 प्रतिशत से घटकर 3.19 प्रतिशत हो गया। इसी प्रकार, शुद्ध निष्पादित परिसंपत्तियां (फंसा हुआ कर्ज) 0.41 प्रतिशत के मुकाबले घटकर 0.32 प्रतिशत हो गईं। वित्त वर्ष 2025-26 की तीसरी तिमाही में पूंजी पर्याप्तता अनुपात सालाना आधार पर 15.41 प्रतिशत की तुलना में बढ़कर 16.77 प्रतिशत हो गया।
सोमवार को बड़ी गिरावट के साथ बंद हुए सरकारी बैंक के शेयर
हालांकि, सोमवार को पंजाब नेशनल बैंक के शेयर बड़ी गिरावट के साथ बंद हुए। बीएसई पर आज पीएनबी के शेयर 4.30 रुपये (3.25%) की गिरावट के साथ 128.05 रुपये के भाव पर बंद हुए। आज कारोबार के दौरान सरकारी बैंक के शेयर 125.30 रुपये के इंट्राडे लो से लेकर 135.15 रुपये के इंट्राडे हाई तक पहुंचे थे। बीएसई पर पीएनबी के शेयरों का 52 वीक हाई 135.15 रुपये है, जो आज ही अचीव हुआ। जबकि, इस बैंक के शेयरों का 52 वीक लो 85.50 रुपये है। बीएसई के डेटा के मुताबिक, पंजाब नेशनल बैंक का मौजूदा मार्केट कैप 1,47,167.14 करोड़ रुपये है।



































