Monday, January 19, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. Bitcoin में भारी गिरावट, 3.6% लुढ़ककर 92,000 डॉलर के लेवल पर, ट्रंप के इस फैसले से आया भूचाल

Bitcoin में भारी गिरावट, 3.6% लुढ़ककर 92,000 डॉलर के लेवल पर, ट्रंप के इस फैसले से आया भूचाल

जानकार बताते हैं कि यह गिरावट मुख्य रूप से ट्रंप की टैरिफ घोषणा से जुड़ी वैश्विक अनिश्चितता का नतीजा है, जो क्रिप्टो जैसे रिस्की एसेट्स पर सबसे पहले असर डालती है। निवेशकों को सलाह है कि बाजार की अस्थिरता के बीच सतर्क रहें और लंबी अवधि के परिप्रेक्ष्य में फैसले लें।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : Jan 19, 2026 08:40 am IST, Updated : Jan 19, 2026 08:43 am IST
भू-राजनीतिक तनाव के चलते निवेशकों में जोखिम से बचने की भावना बढ़ी।- India TV Paisa
Photo:FREEPIK भू-राजनीतिक तनाव के चलते निवेशकों में जोखिम से बचने की भावना बढ़ी।

दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन में सोमवार को जोरदार गिरावट देखी जा रही है। यह 92000 डॉलर के लेवल पर फिसल गया। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा ग्रीनलैंड को लेकर आठ यूरोपीय देशों पर नए टैरिफ लगाने की घोषणा के बाद वैश्विक बाजारों में बढ़ती अनिश्चितता ने क्रिप्टो सेक्टर को भी बुरी तरह प्रभावित किया है। ट्रंप ने 17 जनवरी को ट्रूथ सोशल पर पोस्ट करते हुए घोषणा की कि 1 फरवरी से डेनमार्क, फिनलैंड, फ्रांस, जर्मनी, नॉर्वे, स्वीडन, नीदरलैंड्स और ब्रिटेन पर 10% टैरिफ लगाया जाएगा।

अगर ग्रीनलैंड की पूरी और अंतिम खरीद को लेकर जून तक कोई समझौता नहीं होता, तो यह टैरिफ 25% तक बढ़ सकता है। इस फैसले को कई यूरोपीय नेता ब्लैकमेल और खतरनाक नीचे की ओर सर्पिल करार दे रहे हैं, जिससे ट्रांसअटलांटिक संबंधों पर तनाव बढ़ गया है। 

निवेशकों में जोखिम से बचने की भावना बढ़ी

इस भू-राजनीतिक तनाव के चलते निवेशकों में जोखिम से बचने की भावना बढ़ी, और वे सुरक्षित एसेट्स की ओर मुड़ गए। CoinGlass के डेटा के अनुसार, पिछले 24 घंटों में लगभग 600 मिलियन डॉलर की बुलिश (लॉन्ग) पोजीशंस लिक्विडेट हो गईं। मात्र एक घंटे में ही 514 मिलियन डॉलर की लिक्विडेशन दर्ज की गई। CoinMarketCap के अनुसार, वैश्विक क्रिप्टो मार्केट कैप में 85 अरब डॉलर की भारी कमी आई और यह घटकर 3.12 ट्रिलियन डॉलर रह गया, जो 2.65% की गिरावट दर्शाता है। 24 घंटे का ट्रेडिंग वॉल्यूम 93.88 बिलियन डॉलर रहा।

प्रमुख क्रिप्टोकरेंसियों की मौजूदा स्थिति (19 जनवरी 2026 सुबह के आंकड़े)

Bitcoin (BTC): $92,292.75 (24 घंटे में -2.8%)

मार्केट कैप: $1.84 ट्रिलियन | वॉल्यूम: $29.29 बिलियन
Ethereum (ETH): $3,195.84 (24 घंटे में -3.13%)
मार्केट कैप: $385.72 बिलियन | वॉल्यूम: $20.41 बिलियन
Tether (USDT): $0.9996 (लगभग स्थिर)
मार्केट कैप: $186.92 बिलियन | वॉल्यूम: $75.67 बिलियन
Binance Coin (BNB): $917.34 (-2.97%)
मार्केट कैप: $125.09 बिलियन
XRP: $1.94 (-5.14%)
मार्केट कैप: $118.4 बिलियन

क्या 90,000 डॉलर तक फिसल सकता है बिटकॉइन?

livemint की खबर के मुताबिक, जानकार का मानना है कि अगर मौजूदा सपोर्ट लेवल टूटता है, तो 90,000 डॉलर बिटकॉइन के लिए अगला महत्वपूर्ण स्तर बन सकता है। बाजार में बिटकॉइन की डॉमिनेंस 59.1% बनी हुई है, जबकि एथेरियम की 12.4% और अन्य टोकन्स की 28.5% है। 

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Market से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें पैसा

Advertisement
Advertisement
Advertisement