रेल यात्रियों की बेहतर सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराने की दिशा में भारतीय रेल लगातार नए प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहा है। इसी सिलसिले में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पश्चिम रेलवे को अलग-अलग लेवल पर अपग्रेड करने के लिए ₹483.65 करोड़ की लागत वाले 2 महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट्स का प्रस्ताव रखा है। इनमें उधना-जलगांव रेल सेक्शन को कवच रेल सुरक्षा से लैस करना और पश्चिम रेलवे के 436 लोकोमोटिव (रेल इंजन) को नई टेक्नोलॉजी के साथ अपडेट करना शामिल है।
कवच से लैस होगा 307 किमी लंबा उधना-जलगांव रेल सेक्शन
रेल सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने और एडवांस्ड टेक्नोलॉजी को अपनाने की दिशा में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के नेतृत्व में, भारतीय रेल की अम्ब्रेला वर्क 2024–25 के अंतर्गत पश्चिम रेलवे पर KAVACH (ट्रेन टक्कर रोधी प्रणाली) के एग्जीक्यूशन के लिए दो महत्वपूर्ण काम प्रस्तावित किए गए हैं। इस प्रस्ताव की कुल अनुमानित लागत ₹483.65 करोड़ है। इनमें 307 किमी लंबे उधना-जलगांव रेल सेक्शन पर KAVACH सिस्टम का इंस्टॉलेशन शामिल है। गुजरात और महाराष्ट्र के बीच इस महत्वपूर्ण रेल सेक्शन पर KAVACH के इंस्टॉलेशन के लिए ₹109.83 करोड़ की लागत प्रस्तावित की गई है, जिससे रेल यात्रियों के साथ-साथ रेलवे की परिचालन सुरक्षा भी मजबूत होगी।
पश्चिम रेलवे के 436 इंजनों को किया जाएगा अपग्रेड
KAVACH सिस्टम के सुचारु और प्रभावी संचालन को सुनिश्चित करने के लिए पश्चिम रेलवे के 436 मौजूदा रेल इंजनों में जरूरी अपग्रेडेशन और प्रोग्रामिंग के लिए ₹373.82 करोड़ का प्रावधान प्रस्तावित है। ये दोनों काम भारतीय रेल की व्यापक अम्ब्रेला परियोजना ''भारतीय रेल के बाकी रूटों पर दीर्घकालिक विकास (LTE) संचार बैकबोन के साथ KAVACH की व्यवस्था (Umbrella Work 2024–25)'' का हिस्सा हैं, जिसे कार्य, मशीनरी एवं रोलिंग स्टॉक कार्यक्रम 2024–25 के अंतर्गत ₹27,693 करोड़ (PH-33) की लागत से स्वीकृति प्रदान की गई है। इस अम्ब्रेला परियोजना के अंतर्गत पश्चिम रेलवे के लिए ₹2800 करोड़ की उप-अम्ब्रेला राशि स्वीकृत की गई है।



































