Wednesday, January 14, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. Tata Punch Facelift: सिर्फ ₹6845 की EMI पर नई टाटा पंच हो सकती है आपकी, समझिए पूरा कैलकुलेशन

Tata Punch Facelift: सिर्फ ₹6845 की EMI पर नई टाटा पंच हो सकती है आपकी, समझिए पूरा कैलकुलेशन

माइक्रो-SUV सेगमेंट की लोकप्रिय कार टाटा पंच अब नए अवतार में ग्राहकों के सामने आ चुकी है। टाटा मोटर्स ने 2026 टाटा पंच फेसलिफ्ट को लॉन्च कर न सिर्फ इसके लुक और फीचर्स को अपग्रेड किया है, बल्कि इसकी कीमत भी आम खरीदारों की पहुंच में रखी है।

Edited By: Shivendra Singh
Published : Jan 14, 2026 12:16 pm IST, Updated : Jan 14, 2026 12:16 pm IST
टाटा पंच फेसलिफ्ट...- India TV Paisa
Photo:POSTED ON X BY @TATAMOTORS_CARS टाटा पंच फेसलिफ्ट लॉन्च हुई

Tata Punch price: भारत के ऑटो बाजार में माइक्रो-SUV सेगमेंट की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है और इसी बीच टाटा मोटर्स ने ग्राहकों को बड़ा तोहफा दिया है। कंपनी ने 2026 टाटा पंच फेसलिफ्ट को नए अवतार में लॉन्च कर दिया है। दमदार लुक, अपडेटेड फीचर्स और 5-स्टार सेफ्टी के साथ अब यह कार सिर्फ डिजाइन ही नहीं, बल्कि बजट के लिहाज से भी ग्राहकों को आकर्षित कर रही है। खास बात यह है कि अगर आपका बजट सीमित है, तो महज 6845 रुपये            की मासिक EMI पर आप नई टाटा पंच अपने घर ला सकते हैं। आइए आसान भाषा में समझते हैं पूरा कैलकुलेशन।

कीमत और बुकिंग डिटेल

2026 टाटा पंच फेसलिफ्ट की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 5,59,000 रुपये रखी गई है। वहीं, दिल्ली में इसकी ऑन-रोड कीमत करीब 6,25,000 के आसपास हो सकती है। कंपनी ने 13 जनवरी से इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी है और शुरुआती ग्राहकों में इसे लेकर जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है।

कितना देना होगा डाउन पेमेंट?

अगर आप इस कार को फाइनेंस पर खरीदना चाहते हैं और 2,00,000 रुपये का डाउन पेमेंट करते हैं, तो आपको बैंक से करीब 4,25,000 रुपये का लोन लेना होगा। यह अमाउंट आम मिडिल-क्लास परिवार के बजट में आसानी से फिट बैठता है।

EMI का पूरा हिसाब

मान लीजिए आप 7 साल (84 महीने) के लिए कार लोन लेते हैं और औसतन 9% सालाना ब्याज दर पर लोन मिलता है तो इस स्थिति में आपकी मासिक EMI करीब 6845 रुपये बनेगी।

  • लोन अमाउंट: 4,25,000 रुपये
  • 7 साल में कुल ब्याज: 1,49,524  रुपये
  • 7 साल में कुल भुगतान: करीब 5.74 लाख रुपये

यानी पूरे लोन पीरियड में आप मूल रकम के साथ लगभग डेढ़ लाख रुपये ब्याज के तौर पर चुकाएंगे।

क्यों फायदेमंद है यह डील?

टाटा पंच फेसलिफ्ट उन ग्राहकों के लिए बेहतरीन ऑप्शन बन जाती है, जो पहली कार खरीदने का सपना देख रहे हैं। मजबूत बॉडी, बेहतर सेफ्टी फीचर्स और टाटा की भरोसेमंद इंजीनियरिंग इसे एक वैल्यू-फॉर-मनी SUV बनाती है।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Auto से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें पैसा

Advertisement
Advertisement
Advertisement