दलाल स्ट्रीट पर बुधवार की सुबह से ही हलचल तेज रही, लेकिन निवेशकों के चेहरों पर चिंता की झलक साफ दिखी। वैश्विक बाजारों में उतार-चढ़ाव और घरेलू आर्थिक संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार में गिरावट का दौर जारी है। हफ्ते के बीच में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों महत्वपूर्ण स्तरों से नीचे फिसलते नजर आए, जिससे निवेशकों में असमंजस की स्थिति बन गई है।
आज सुबह सेंसेक्स 150.32 अंक गिरावट के साथ 83,477.37 के स्तर पर खुला, जबकि निफ्टी 36.85 अंकों की कमजोरी के साथ 25,969.45 पर कारोबार करता दिखा। बाजार में बढ़त और गिरावट वाले शेयरों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। आंकड़ों के अनुसार, करीब 1100 शेयर हरे निशान पर रहे, जबकि 1044 शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे और 145 शेयरों में कोई बदलाव नहीं देखा गया।
टॉप गेनर्स एंड लूजर्स
टॉप गेनर्स में ONGC, कोल इंडिया, इंफोसिस, हिंडाल्को और NTPC शामिल रहे, जिन्होंने बाजार को और अधिक गिरने से रोकने में मदद की। वहीं, लूजर्स में कोटक महिंद्रा बैंक, डॉ. रेड्डीज लैब्स, एशियन पेंट्स, मैक्स हेल्थकेयर और टेक महिंद्रा प्रमुख रहे, जिनमें बिकवाली का दबाव दिखाई दिया।
नतीजों के सीजन पर नजर
निवेशकों की निगाहें अब Q3 नतीजों पर टिकी हैं। कल यानी 15 जनवरी को जियो फाइनेंशियल सर्विसेज, HDFC लाइफ, L&T टेक्नोलॉजी सर्विसेज और एंजेल वन जैसी बड़ी कंपनियां अपने तिमाही नतीजे घोषित करेंगी। इसके अलावा अलोक इंडस्ट्रीज, डेल्टा कॉर्प और साउथ इंडियन बैंक के नतीजों पर भी बाजार की पैनी नजर रहेगी।
एक्सपर्ट की राय
विशेषज्ञों का कहना है कि बाजार में इस समय चौतरफा दबाव और वैश्विक संकेतों के कारण उतार-चढ़ाव जारी रह सकता है। निवेशकों को सलाह दी जा रही है कि वे अपने निवेश निर्णय सोच-समझकर और लंबी अवधि के नजरिए से लें।



































