दिल्ली-एनसीआर में अपने घर का सपना देखने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है। ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी मकर संक्रांति के बाद एक नई फ्लैट स्कीम लॉन्च करने जा रही है, जिसमें आधुनिक सुविधाओं से लैस बहुमंजिला सोसायटी में फ्लैट खरीदने का मौका मिलेगा। खास बात यह है कि इस बार फ्लैटों का आवंटन ड्रॉ नहीं, बल्कि ऑक्शन प्रक्रिया के जरिए किया जाएगा, जो ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी की ओर से पहली बार अपनाई जा रही व्यवस्था है।
यह नई स्कीम ग्रेटर नोएडा के सेक्टर ओमिक्रॉन-1 A स्थित बहुमंजिला आवासीय सोसायटी में लाई जा रही है। अथॉरिटी द्वारा विकसित इस सोसायटी में 20 मंजिला टावर हैं, जिनमें 58 वर्गमीटर और 82 वर्गमीटर साइज के फ्लैट उपलब्ध हैं। जानकारी के मुताबिक, पहले चरण में 82 वर्गमीटर के 90 फ्लैट योजना के तहत पेश किए जाएंगे। इसके बाद छोटे साइज यानी 58 वर्गमीटर वाले फ्लैटों की स्कीम लाई जाएगी।
बेस प्राइस
अथॉरिटी ने फ्लैटों का बेस प्राइस भी तय कर दिया है। 82 वर्गमीटर के फ्लैट का बेस प्राइस 72 लाख रुपये रखा गया है, जबकि 58 वर्गमीटर के फ्लैट का बेस प्राइस 49.11 लाख रुपये होगा। ऑक्शन के जरिए जिस आवेदक की बोली सबसे ज्यादा होगी, उसे फ्लैट का आवंटन किया जाएगा। इससे पारदर्शिता बढ़ेगी और बाजार के हिसाब से सही कीमत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
पुराने फ्लैटों का ऑक्शन
ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के अनुसार, सेक्टर ओमिक्रॉन-1 और ओमिक्रॉन-1 A में पहले भी बहुमंजिला आवासीय परियोजनाएं विकसित की गई थीं, जहां फ्लैटों का आवंटन ड्रॉ के माध्यम से किया गया था। हालांकि, सेक्टर ओमिक्रॉन-1 A में अब भी करीब 350 फ्लैट खाली हैं, जिनका आवंटन अब ऑक्शन के जरिए किया जाएगा।
बड़े फ्लैटों को प्राथमिकता
ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के सीईओ एनजी रवि कुमार ने बताया कि क्षेत्र में आवासीय प्रॉपर्टी की उपलब्धता बढ़ी है और लोगों की मांग को देखते हुए नई फ्लैट स्कीम लॉन्च की जा रही है। उन्होंने कहा कि पहले बड़े आकार के फ्लैटों की योजना लाई जाएगी, ताकि ज्यादा स्पेस की तलाश कर रहे खरीदारों को प्राथमिकता दी जा सके।






































