Wednesday, December 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. सिर्फ ₹8.62 लाख में फ्लैट खरीदने का मौका, 15% की भारी छूट अलग से- चेक करें सरकारी स्कीम की डिटेल्स

सिर्फ ₹8.62 लाख में फ्लैट खरीदने का मौका, 15% की भारी छूट अलग से- चेक करें सरकारी स्कीम की डिटेल्स

अलग-अलग शहरों में बिक्री के लिए उपलब्ध इन फ्लैटों का एरिया 28.20 वर्ग मीटर से लेकर 253.63 वर्ग मीटर है।

Written By: Sunil Chaurasia
Published : Dec 10, 2025 07:09 pm IST, Updated : Dec 10, 2025 07:09 pm IST
UPAVP, UPAVP scheme, UPAVP flats, UPAVP upcoming scheme, UPAVP housing schemes, UPAVP housing scheme- India TV Paisa
Photo:UPAVP 60 दिनों के अंदर पूरी पेमेंट करने पर मिलेगी 15 प्रतिशत की छूट (सांकेतिक तस्वीर)

UPAVP Scheme: यूपी हाउसिंग एंड डेवलपमेंट बोर्ड (UPAVP) राज्य के प्रमुख शहरों- लखनऊ, गाजियाबाद, कानपुर, आगरा, सुल्तानपुर, मेरठ, सहारनपुर और मुरादाबाद में 1 BHK, 2 BHK, 3 BHK और 4 BHK के शानदार फ्लैट लेकर आया है। इन फ्लैटों की कीमत 8.62 लाख रुपये से शुरू होकर 1.69 करोड़ रुपये है। यूपी सरकार की इस स्कीम में साधारण 1 BHK फ्लैटों से लेकर लग्जरी 4 BHK फ्लैट तक उपलब्ध हैं। उत्तर प्रदेश सरकार की हाउसिंग स्कीम के तहत ऑनलाइन बुकिंग की डेडलाइन तेजी से नजदीक आ रही है। पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर बेचे जा रहे इन फ्लैट्स के लिए 30 अक्टूबर, 2025 को ऑनलाइन बुकिंग शुरू हुई थी, जो 31 जनवरी, 2025 को बंद हो जाएगी।

60 दिनों के अंदर पूरी पेमेंट करने पर मिलेगी 15 प्रतिशत की छूट

अलग-अलग शहरों में बिक्री के लिए उपलब्ध इन फ्लैटों का एरिया 28.20 वर्ग मीटर से लेकर 253.63 वर्ग मीटर है। इस स्कीम की खास बात ये है कि अगर आप 60 दिनों के भीतर पूरी पेमेंट करते हैं तो आपको अलग से 15 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। अगर आप 61 दिनों से लेकर 90 दिनों के अंदर पूरी पेमेंट करते हैं तो आपको 10 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। इतना ही नहीं, 10 साल तक की अवधि के लिए EMI पर भी ये फ्लैट खरीदे जा सकते हैं। ये सभी फ्लैट रेडी-टू-मूव, यानी पूरी तरह से बसावट के लिए तैयार हैं। UPAVP स्कीम के तहत बेचे जा रहे इन फ्लैटों के साथ आपको सभी मूलभूत सुविधाएं मिलेंगी। खास बात ये है कि ये सभी फ्लैट भूकंप-रोधी तकनीक के साथ तैयार किए गए हैं।

पूरी तरह से निर्विवाद हैं फ्लैट्स

ये सभी फ्लैट यूपी सरकार के द्वारा बनाए गए हैं और बेचे भी जा रहे हैं। लिहाजा, ये सभी फ्लैट्स पूरी तरह से निर्विवाद हैं, जिनके साथ किसी भी तरह का कोई भी विवाद नहीं है। ध्यान रहे कि इस ऑफर के तहत बुकिंग की आखिरी तारीख 31 जनवरी, 2025 है। इस स्कीम से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए आप टोल फ्री नंबर- 1800-180-5333 पर कॉल कर सकते हैं। इसके अलावा, आप 0522-2236803 पर भी कॉल कर इस स्कीम के बारे में ज्यादा जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। छुट्टी वाले दिन छोड़कर आप किसी भी दिन सुबह 9:30 से शाम 6:00 बजे तक कॉल कर सकते हैं। इसके अलावा, आप चाहें तो UPAVP की आधिकारिक वेबसाइट https://upavp.in/ पर भी जा सकते हैं। 

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement