Monday, January 26, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. Renault ने नए रंग-रूप के साथ लॉन्च की डस्टर, कंपनी को बाजार हिस्सेदारी में बढ़त उम्मीद

Renault ने नए रंग-रूप के साथ लॉन्च की डस्टर, कंपनी को बाजार हिस्सेदारी में बढ़त उम्मीद

रेनो ग्रुप ने कुछ महीने पहले चेन्नई प्लांट की 51 प्रतिशत हिस्सेदारी का निसान से अधिग्रहण कर लिया था, जिसके बाद इस प्लांट का पूर्ण स्वामित्व अब उसके पास है।

Edited By: Sunil Chaurasia
Published : Jan 26, 2026 10:59 pm IST, Updated : Jan 26, 2026 10:59 pm IST
Renault, Renault Duster, new Renault Duster, Renault Duster 2026, Renault Duster 2026 model- India TV Paisa
Photo:RENAULT INDIA रेनो ने हासिल किया चेन्नई मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट का पूर्ण स्वामित्व

फ्रांस की ऑटोमोबाइल कंपनी रेनो ने सोमवार को भारतीय बाजार में अपने पुराने लोकप्रिय एसयूवी ‘डस्टर’ को नए अंदाज में पेश किया। रेनो ग्रुप के मुख्य वृद्धि अधिकारी फेब्रिस कैम्बोलिव ने यहां नई डस्टर की पेशकश के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में कहा कि कंपनी भारतीय बाजार को लेकर बेहद गंभीर है और इसे दुनिया में अपने 5 प्रमुख संभावनाशील बाजारों में एक मानती है। कैम्बोलिव ने कहा, “पिछले कुछ सालों में हमारा ध्यान लैटिन अमेरिका, कोरिया, तुर्किए और मोरक्को के साथ भारतीय बाजार पर केंद्रित हुआ है। ये वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्द्धी होने की हमारी रणनीति का हिस्सा है और इसी क्रम में हम भारत में अंतरराष्ट्रीय 'गेम प्लान 2027' के तहत आगे बढ़ रहे हैं।'' 

रेनो ने हासिल किया चेन्नई मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट का पूर्ण स्वामित्व

फेब्रिस कैम्बोलिव ने कहा कि भारत यूरोप के बाहर रेनो की वृद्धि के लिए एक अहम बाजार रहा है और चेन्नई मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट का पूर्ण स्वामित्व हासिल करने के बाद वो अपनी वृद्धि योजना पर आगे बढ़ रही है। रेनो ग्रुप ने कुछ महीने पहले चेन्नई प्लांट की 51 प्रतिशत हिस्सेदारी का निसान से अधिग्रहण कर लिया था, जिसके बाद इस प्लांट का पूर्ण स्वामित्व अब उसके पास है। कैम्बोलिव ने कहा, “आज नई डस्टर की पेशकश के साथ हम भारतीय बाजार के लिए अपना नया अध्याय शुरू कर रहे हैं।'' नई डस्टर को रेनो इंडिया ने हाइब्रिड इंजन और टर्बो इंजन के विकल्पों के साथ पेश किया और इसे मिड साइज वाली एसयूवी सेगमेंट की सबसे दमदार गाड़ी बताया। 

मार्च में की जा सकती है नई डस्टर की कीमत

कंपनी ने फिलहाल इसकी कीमत नहीं बताई है और इस बारे में मार्च में घोषणा की जा सकती है। इस मौके पर रेनो इंडिया के सीईओ स्टीफन डेब्लेज ने कहा कि नई डस्टर को भारतीय ग्राहकों की पसंद को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है। रेनो ने भारतीय बाजार में डस्टर को सबसे पहले जुलाई, 2012 में लॉन्च किया था। इस गाड़ी ने देश में एसयूवी का एक नया सेगमेंट बनाने में अहम भूमिका निभाई थी। लेकिन, प्रतिस्पर्द्धा तेज होने और ग्राहकों की मांग पर खरा नहीं उतर पाने की वजह से 2022 में इस मॉडल का उत्पादन बंद हो गया था। रेनो इंडिया इस समय भारतीय बाजार में क्विड, ट्राइबर और काइगर तीन मॉडल की बिक्री करती है और नई डस्टर की पेशकश के बाद ये भारतीय बाजार में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने की उम्मीद कर रही है।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Auto से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें पैसा

Advertisement
Advertisement
Advertisement