LPG गैस कनेक्शन को आधार कार्ड से लिंक कराना सरकार द्वारा गैस सब्सिडी और अन्य सरकारी लाभ पाने के लिए जरूरी है। आधार–LPG लिंकिंग का मकसद लाभार्थियों की पहचान को सुरक्षित करना और फर्जी या डुप्लीकेट क्लेम को रोकना है। अगर आपने एलपीजी कनेक्शन लिया है और अभी तक कनेक्शन को आधार से लिंक नहीं कराया है, तो आपको सब्सिडी मिलने में परेशानी हो सकती है। समझदारी यही है कि इस जरूरी काम को जितनी जल्दी हो पूरा कर लें। यह बेहद आसान है। इसके कई तरीके हैं। आधार को LPG गैस कनेक्शन से ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से लिंक किया जा सकता है।
लिंक कराने के लिए दो फॉर्म भरने होंगे
एलपीजी गैस कनेक्शन को आधार से लिंक कराने के लिए, आपको दो फॉर्म भरने होंगे। फॉर्म 1 और फॉर्म 2 और उन्हें अपने LPG कनेक्शन प्रोवाइडर के पास जमा करना होगा। फॉर्म 1 एलपीजी कस्टमर्स के लिए आपके बैंक अकाउंट को आधार से लिंक करने का फॉर्म है, और फॉर्म 2 एलपीजी लिंकिंग फॉर्म है। आप इन फॉर्म्स को ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं या एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर के ऑफिस जाकर उन्हें ले सकते हैं।
आधार–LPG लिंक का ऑनलाइन तरीका
सबसे पहले एक बात समझ लें कि एलपीजी आधार लिंकिंग पूरी तरह ऑनलाइन नहीं होती। आप सिर्फ फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं, जिन्हें बाद में जमा करना होता है।
स्टेप 1: अपने एलपीजी गैस कनेक्शन प्रोवाइडर जैसे इंडेन, भारत गैस, एचपी गैस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
स्टेप 2: LPG Services” सेक्शन में जाकर ‘Join DBTL using Aadhaar’ या ‘Download Forms’ विकल्प पर क्लिक करें।
स्टेप 3: Form 1: बैंक अकाउंट–आधार लिंक आवेदन फॉर्म (केवल LPG उपभोक्ताओं के लिए) और Form 2 LPG आधार लिंकिंग फॉर्म
इन दोनों फॉर्म को डाउनलोड कर प्रिंट निकाल लें।
स्टेप 4: Form 1 भरें, उसके साथ आधार कार्ड की कॉपी अटैच करें और इसे अपने बैंक में या एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर ऑफिस में जमा करें। इससे आपका आधार बैंक खाते से एलपीजी के लिए लिंक होगा।
स्टेप 5: Form 2 भरें, जरूरी दस्तावेज अटैच करें और LPG डिस्ट्रीब्यूटर ऑफिस में जमा करें, ताकि आपका आधार नंबर एलपीजी कंज्यूमर नंबर या आईडी से लिंक हो सके।
जब आपके द्वारा उपलब्ध कराए गए डिटेल का वेरिफिकेशन हो जाएगा तो आपका आधार गैस कनेक्शन से लिंक कर दिया जाएगा।
आधार–LPG लिंक का ऑफलाइन तरीका
स्टेप 1:अपने नजदीकी LPG डिस्ट्रीब्यूटर ऑफिस जाएं और वहां से Form 1 और Form 2 लें।
स्टेप 2: Form 1 भरकर आधार कार्ड की कॉपी के साथ बैंक में या डिस्ट्रीब्यूटर ऑफिस में जमा करें।
स्टेप 3: Form 2 भरें और जरूरी डॉक्यूमेंट्स के साथ LPG डिस्ट्रीब्यूटर ऑफिस में जमा करें, जिससे आधार और LPG कंज्यूमर नंबर लिंक हो सके।
आप डाक के जरिए भी करा सकते हैं आधार–LPG को लिंक
स्टेप 1: LPG प्रोवाइडर की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर Form 1 और Form 2 डाउनलोड करें।
स्टेप 2: Form 1 भरकर आधार कार्ड की कॉपी के साथ अपने बैंक में जमा करें, ताकि आधार बैंक खाते से लिंक हो सके।
स्टेप 3: आधार बैंक खाते से लिंक होने के बाद Form 2 भरें और जरूरी दस्तावेजों के साथ अपने LPG डिस्ट्रीब्यूटर कार्यालय के निर्धारित पते पर डाक से भेज दें।






































