Friday, January 23, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. सशस्त्र बलों को विशेष तोहफा! फ्लाइट बुकिंग पर आज से यहां मिल रहा भारी डिस्काउंट, जानें क्या है ऑफर?

सशस्त्र बलों को विशेष तोहफा! फ्लाइट बुकिंग पर आज से यहां मिल रहा भारी डिस्काउंट, जानें क्या है ऑफर?

सेवारत और सेवानिवृत सशस्त्र बलों और अर्द्धसैनिक बलों के कर्मियों और उनके आश्रितों को डिस्काउंट के साथ फ्लाइट बुकिंग का ऑफर किया गया है। आप 23 जनवरी से टिकट बुक कर सकते हैं।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : Jan 23, 2026 04:57 pm IST, Updated : Jan 23, 2026 05:17 pm IST
डिफेंस पर्सनल और उनके परिवारों को प्रोमो कोड JAIHIND इस्तेमाल कर फ्लाइट बुक करनी होगी।- India TV Paisa
Photo:PTI डिफेंस पर्सनल और उनके परिवारों को प्रोमो कोड JAIHIND इस्तेमाल कर फ्लाइट बुक करनी होगी।

भारत के 77वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर, देश के प्रमुख AI-आधारित ट्रैवल प्लेटफॉर्म ixigo ने भारतीय सशस्त्र बलों के वीर जवानों और उनके परिवारों के प्रति आभार व्यक्त करने के लिए एक खास ट्रैवल ऑफर शुरू किया है। इस विशेष पहल के तहत सेवारत और सेवानिवृत सशस्त्र बलों और अर्द्धसैनिक बलों के कर्मियों और उनके आश्रितों को चुनिंदा डोमेस्टिक फ्लाइट्स पर एक्सक्लूसिव डिस्काउंट मिलेगा। ऑफर की वैलिडिटी 23 जनवरी 2026 से 31 मार्च 2026 तक रहेगी। 

कितना मिलेगा डिस्काउंट

पहली बार ixigo पर बुकिंग करने वाले डिफेंस पर्सनल और उनके परिवारों को प्रोमो कोड JAIHIND इस्तेमाल करने पर फ्लैट 15% छूट (अधिकतम ₹1,500 तक) मिलेगी। यह डिस्काउंट IndiGo, Air India, Akasa Air और SpiceJet की घरेलू उड़ानों पर लागू होगा। यह ixigo ऐप और वेबसाइट दोनों पर उपलब्ध है।

ऑफर का लाभ कैसे उठाएं

  • ixigo पर फ्लाइट सर्च करते समय स्पेशल फेयर सेक्शन में ‘Armed Forces’ विकल्प चुनें।
  • ट्रैवलर डिटेल्स में वैध Armed Forces ID या Dependant ID दर्ज करें।
  • बुकिंग पूरी करने के बाद, एयरपोर्ट पर चेक-इन के समय मूल आईडी दिखाना अनिवार्य होगा।

जवानों के योगदान को सम्मान

ixigo के ग्रुप को-सीईओ रजनीश कुमार और ग्रुप सीईओ आलोक बाजपेयी ने इस पहल पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भारतीय सशस्त्र बल साहस, समर्पण और निस्वार्थ सेवा के जीवंत प्रतीक हैं। वे दिन-रात देश की सुरक्षा सुनिश्चित करते हैं। गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर ixigo केवल शब्दों से नहीं, बल्कि एक व्यावहारिक कदम उठाकर हमारे जवानों के योगदान को सम्मान देना चाहता है। यह ऑफर उनके और उनके परिवारों के लिए यात्रा को अधिक सुलभ और आरामदायक बनाने की दिशा में हमारा छोटा-सा प्रयास है। यह ऑफर उन वीरों और उनके परिवारों के लिए एक सार्थक तोहफा है, जो देश की रक्षा में अपना सब कुछ न्योछावर करते हैं।

स्मार्ट ट्रैवल का डिजिटल सॉल्यूशन

2007 में आलोक बाजपेयी और रजनीश कुमार द्वारा स्थापित, ixigo (Le Travenues Technology Limited) एक टेक्नोलॉजी कंपनी है, जो भारतीय यात्रियों को रेल, एयर, बस और होटल बुकिंग के माध्यम से अपनी यात्राओं की योजना बनाने, बुक करने और प्रबंधित करने में सक्षम बनाती है। ixigo अपने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आधारित प्लेटफॉर्म के जरिए यात्रियों को स्मार्ट और सूचित यात्रा निर्णय लेने में मदद करता है।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। My Profit से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें पैसा

Advertisement
Advertisement
Advertisement