देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) अपने शेयरहोल्डरों को मोटा डिविडेंड देने जा रही है। टाटा ग्रुप की इस कंपनी ने शेयर मार्केट एक्सचेंजों को दी गई जानकारी में बताया कि बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए तीसरे अंतरिम डिविडेंड की घोषणा की है। टीसीएस ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि शेयरहोल्डरों को 1 रुपये की फेस वैल्यू वाले प्रत्येक शेयर पर कुल 57 रुपये का डिविडेंड दिया जाएगा। कंपनी ने बताया कि 57 रुपये के इस डिविडेंड में 11 रुपये का अंतरिम डिविडेंड और 46 रुपये का स्पेशल डिविडेंड शामिल है। इस तरह से टीसीएस के शेयरहोल्डरों को प्रत्येक शेयर पर कुल 57 रुपये का डिविडेंड मिलेगा।
3 फरवरी को खाते में आएंगे डिविडेंड के पैसे
टीसीएस ने सोमवार को चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी किए थे। नतीजे जारी करने के बाद कंपनी ने डिविडेंड के लिए अलग से जानकारी शेयर की थी। टीसीएस ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि 57 रुपये के इस डिविडेंड के लिए शनिवार, 17 जनवरी को रिकॉर्ड डेट फिक्स किया गया है। अगर किसी निवेशक को इस डिविडेंड का लाभ लेना है तो उसे रिकॉर्ड डेट से एक दिन पहले ही शेयर खरीदने होंगे। टीसीएस के मामले में शुक्रवार, 16 जनवरी तक खरीदे गए शेयरों पर ही डिविडेंड का लाभ मिलेगा। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि रिकॉर्ड डेट वाले दिन, जिन शेयरहोल्डरों के नाम रिकॉर्ड में मिलेंगे, उनके बैंक खाते में 3 फरवरी को डिविडेंड के पैसे ट्रांसफर कर दिए जाएंगे।
चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 13.91 प्रतिशत घटा कंपनी का नेट प्रॉफिट
टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने सोमवार को चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी करते हुए बताया कि इस दौरान उनका नेट प्रॉफिट 13.91 प्रतिशत घटकर 10,657 करोड़ रुपये रहा। टाटा ग्रुप की आईटी कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 12,380 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया था, जबकि चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 12,075 करोड़ रुपये था। हालांकि, चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू 4.86 प्रतिशत बढ़कर 67,087 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 63,973 करोड़ रुपये था।
डिस्क्लेमर: ये आर्टिकल सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है। किसी भी प्रकार के निवेश से पहले या वित्तीय जोखिम लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के जोखिम के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।



































