Tuesday, January 13, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. 1 शेयर पर 57 रुपये का डिविडेंड देगी टाटा ग्रुप की ये कंपनी, रिकॉर्ड डेट बेहद करीब

1 शेयर पर 57 रुपये का डिविडेंड देगी टाटा ग्रुप की ये कंपनी, रिकॉर्ड डेट बेहद करीब

कंपनी ने शेयर मार्केट एक्सचेंजों को दी गई जानकारी में बताया कि बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए तीसरे अंतरिम डिविडेंड की घोषणा की है।

Written By: Sunil Chaurasia
Published : Jan 13, 2026 07:55 pm IST, Updated : Jan 13, 2026 07:55 pm IST
dividend, dividend stocks, tcs dividend, tcs dividend record date, tcs dividend payment date, record- India TV Paisa
Photo:FREEPIK चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 13.91 प्रतिशत घटा कंपनी का नेट प्रॉफिट

देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) अपने शेयरहोल्डरों को मोटा डिविडेंड देने जा रही है। टाटा ग्रुप की इस कंपनी ने शेयर मार्केट एक्सचेंजों को दी गई जानकारी में बताया कि बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए तीसरे अंतरिम डिविडेंड की घोषणा की है। टीसीएस ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि शेयरहोल्डरों को 1 रुपये की फेस वैल्यू वाले प्रत्येक शेयर पर कुल 57 रुपये का डिविडेंड दिया जाएगा। कंपनी ने बताया कि 57 रुपये के इस डिविडेंड में 11 रुपये का अंतरिम डिविडेंड और 46 रुपये का स्पेशल डिविडेंड शामिल है। इस तरह से टीसीएस के शेयरहोल्डरों को प्रत्येक शेयर पर कुल 57 रुपये का डिविडेंड मिलेगा।

3 फरवरी को खाते में आएंगे डिविडेंड के पैसे

टीसीएस ने सोमवार को चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी किए थे। नतीजे जारी करने के बाद कंपनी ने डिविडेंड के लिए अलग से जानकारी शेयर की थी। टीसीएस ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि 57 रुपये के इस डिविडेंड के लिए शनिवार, 17 जनवरी को रिकॉर्ड डेट फिक्स किया गया है। अगर किसी निवेशक को इस डिविडेंड का लाभ लेना है तो उसे रिकॉर्ड डेट से एक दिन पहले ही शेयर खरीदने होंगे। टीसीएस के मामले में शुक्रवार, 16 जनवरी तक खरीदे गए शेयरों पर ही डिविडेंड का लाभ मिलेगा। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि रिकॉर्ड डेट वाले दिन, जिन शेयरहोल्डरों के नाम रिकॉर्ड में मिलेंगे, उनके बैंक खाते में 3 फरवरी को डिविडेंड के पैसे ट्रांसफर कर दिए जाएंगे।

चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 13.91 प्रतिशत घटा कंपनी का नेट प्रॉफिट

टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने सोमवार को चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी करते हुए बताया कि इस दौरान उनका नेट प्रॉफिट 13.91 प्रतिशत घटकर 10,657 करोड़ रुपये रहा। टाटा ग्रुप की आईटी कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 12,380 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया था, जबकि चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 12,075 करोड़ रुपये था। हालांकि, चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू 4.86 प्रतिशत बढ़कर 67,087 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 63,973 करोड़ रुपये था।

डिस्क्लेमर: ये आर्टिकल सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है। किसी भी प्रकार के निवेश से पहले या वित्तीय जोखिम लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के जोखिम के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Market से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें पैसा

Advertisement
Advertisement
Advertisement