Tuesday, January 13, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. 2026 Tata Punch Facelift: सिर्फ ₹5.59 लाख की शुरुआती कीमत पर लॉन्च हुई टाटा पंच, बुकिंग आज से शुरू, देखें लुक

2026 Tata Punch Facelift: सिर्फ ₹5.59 लाख की शुरुआती कीमत पर लॉन्च हुई टाटा पंच, बुकिंग आज से शुरू, देखें लुक

टाटा मोटर्स ने भारतीय कार बाजार में अपनी पॉपुलर माइक्रो-SUV Tata Punch का नया और अपडेटेड अवतार 2026 Punch Facelift के तौर पर लॉन्च कर दिया है। यह पंच का पहला बड़ा फेसलिफ्ट है, जिसमें डिजाइन से लेकर टेक्नोलॉजी, सेफ्टी और परफॉर्मेंस तक कई अहम बदलाव किए गए हैं।

Edited By: Shivendra Singh
Published : Jan 13, 2026 11:57 am IST, Updated : Jan 13, 2026 01:00 pm IST
2026 टाटा पंच फेसलिफ्ट...- India TV Paisa
Photo:YOUTUBE BY @TATAMOTORSCARS 2026 टाटा पंच फेसलिफ्ट लॉन्च

2026 Tata Punch Facelift launched: भारतीय ऑटो बाजार में टाटा मोटर्स ने एक बार फिर हलचल मचा दी है। कंपनी ने अपनी पॉपुलर माइक्रो-SUV Tata Punch का 2026 फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च कर दिया है। यह पंच का पहला बड़ा अपडेट है, जिसमें डिजाइन से लेकर टेक्नोलॉजी और सेफ्टी तक कई अहम बदलाव किए गए हैं। खास बात यह है कि इसकी शुरुआती कीमत 5.59 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है और आज से बुकिंग भी शुरू हो चुकी है।

बदला-बदला लुक, ज्यादा प्रीमियम डिजाइन

2026 टाटा पंच फेसलिफ्ट में एक्सटीरियर को फ्रेश लुक दिया गया है। इसमें अपडेटेड LED हेडलैंप्स, ब्लैक-आउट ग्रिल, नए LED DRLs और रिस्टाइल्ड बंपर के साथ LED टेललाइट्स दी गई हैं। टॉप वेरिएंट में नए 16-इंच के अलॉय व्हील्स भी मिलते हैं, जो SUV को ज्यादा स्पोर्टी और बोल्ड अपील देते हैं।

हाई-टेक केबिन और एडवांस फीचर्स

केबिन के अंदर भी बड़ा अपडेट देखने को मिलता है। कार में 26.03 सेमी का अल्ट्रा-व्यू HD टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है। इसके अलावा वायरलेस फोन चार्जर, ऑटो-डिमिंग IRVM, IRA कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, पैडल शिफ्टर्स और सीएनजी AMT शिफ्टर जैसे प्रीमियम फीचर्स भी शामिल किए गए हैं। बूट स्पेस 210 लीटर का है, जो इस सेगमेंट में अच्छी क्षमता मानी जाती है।

नई टाटा पंच के फीचर्स

Image Source : YOUTUBE BY @TATAMOTORSCARS
नई टाटा पंच के फीचर्स

सेफ्टी में कोई समझौता नहीं

सेफ्टी के मामले में टाटा पंच पहले से ही मजबूत मानी जाती है और फेसलिफ्ट मॉडल में इसे और बेहतर बनाया गया है। अब सभी वेरिएंट्स में 6 एयरबैग स्टैंडर्ड मिलेंगे, जिससे इसकी 5-स्टार GNCAP रेटिंग और मजबूत होती है। इसके साथ ही टॉप वेरिएंट्स में 360-डिग्री HD कैमरा, ब्लाइंड व्यू मॉनिटर, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम भी दिया गया है।

टाटा पंच की GNCAP रेटिंग

Image Source : YOUTUBE BY @TATAMOTORSCARS
टाटा पंच की GNCAP रेटिंग

दमदार इंजन ऑप्शन

लीक्स के मुताबिक, 2026 टाटा पंच फेसलिफ्ट में नया 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है, जो 120 PS की पावर और 170 Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा। इसे 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ पेश किए जाने की उम्मीद है। मौजूदा मॉडल की तरह इसमें 1.2-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और iCNG वेरिएंट का ऑप्शन भी मिल सकता है।

वेरिएंट के हिसाब से कीमत (एक्स-शोरूम)

  SMART PURE PURE+ ADVENTURE ACCOMPLISHED ACCOMPLISHED + S
Petrol MT 5.59 लाख 6.49 लाख 6.99 लाख 7.59 लाख 8.29 लाख 8.99 लाख
CNG MT 6.69 लाख 7.49 लाख 7.99 लाख 8.59 लाख 9.29 लाख  

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Auto से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें पैसा

Advertisement
Advertisement
Advertisement