Tuesday, January 06, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. आईपीओ
  4. 71.74% जीएमपी के साथ 9 जनवरी को खुलेगा इस कंपनी का IPO, कमाई का मौका, जानें पूरी बात

71.74% जीएमपी के साथ 9 जनवरी को खुलेगा इस कंपनी का IPO, कमाई का मौका, जानें पूरी बात

कंपनी द्वारा 46.57 करोड़ इक्विटी शेयरों का बिक्री प्रस्ताव (ओएफएस) किया जा रहा है, जिसकी कुल राशि 1,071.11 करोड़ रुपये होगी। यह आईपीओ 2026 का पहला सार्वजनिक इश्यू होगा।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : Jan 05, 2026 02:42 pm IST, Updated : Jan 05, 2026 02:44 pm IST
इस प्रस्ताव के तहत कोल इंडिया द्वारा 46.57 करोड़ इक्विटी शेयरों का बिक्री प्रस्ताव (ओएफएस) किया जा र- India TV Paisa
Photo:FREEPIK इस प्रस्ताव के तहत कोल इंडिया द्वारा 46.57 करोड़ इक्विटी शेयरों का बिक्री प्रस्ताव (ओएफएस) किया जा रहा है।

कोल इंडिया की एक सहायक कंपनी भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल), ने सोमवार को अपनी आगामी प्रारंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) के लिए 21 रुपये से 23 रुपये प्रति शेयर की मूल्य सीमा तय की है। इस IPO के माध्यम से कंपनी कुल 1,071 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखती है। कंपनी के इस प्रस्तावित आईपीओ की उच्चतम मूल्य सीमा पर, बीसीसीएल का कुल मूल्यांकन 10,700 करोड़ रुपये से अधिक होगा। यह आईपीओ 9 जनवरी को खुलेगा और 13 जनवरी को बंद होगा। एंकर निवेशकों के लिए बोली प्रक्रिया 8 जनवरी को आयोजित की जाएगी।

साल का पहला पब्लिक इ्श्यू

बीसीसीएल का यह आईपीओ 2026 का पहला सार्वजनिक इश्यू होगा और इसे दलाल स्ट्रीट पर बारीकी से देखा जाएगा, क्योंकि यह नए साल में सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों (पीएसयू) के लिए निवेशकों की रुचि का एक प्रारंभिक संकेतक माना जाएगा। इस प्रस्ताव के तहत कोल इंडिया द्वारा 46.57 करोड़ इक्विटी शेयरों का बिक्री प्रस्ताव (ओएफएस) किया जा रहा है, जिसकी कुल राशि 1,071.11 करोड़ रुपये होगी, यदि इसे उच्चतम मूल्य सीमा पर मूल्यांकित किया जाए। बीसीसीएल का आईपीओ सरकार के व्यापक डिवेस्टमेंट प्रयासों का हिस्सा है, जो कोल इंडिया की सहायक कंपनियों में मूल्य सृजन और बाजार में पारदर्शिता को बढ़ावा देने के लिए डिज़ाइन किया गया है।

लिस्टिंग और आवंटन

BCCL का स्टॉक मार्केट में डेब्यू 16 जनवरी को होगा। आईपीओ में आधा हिस्सा योग्य संस्थागत खरीदारों (QIBs) के लिए, 35 प्रतिशत गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए और शेष 15 प्रतिशत खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित रखा गया है।

BCCL का परिचय

बीसीसीएल को 2025 में भारत का सबसे बड़ा कोकिंग कोल उत्पादक माना गया है, जैसा कि क्रिसिल की रिपोर्ट में बताया गया है। कंपनी ने 30 सितंबर 2025 को समाप्त छह महीने में 15.75 मिलियन टन कोल का उत्पादन किया, जबकि पिछले वर्ष की समान अवधि में इसका उत्पादन 19.09 मिलियन टन था। कंपनी के पास 34 चालू खदानों का नेटवर्क है, जिसमें 4 भूमिगत खदानें, 26 ओपनकास्ट खदानें और 4 मिश्रित खदानें शामिल हैं।

पिछले वर्ष के ट्रेंड को ध्यान में रखा गया 

बीसीसीएल का यह प्रस्ताव पिछले साल के आईपीओ बाजार के रिकॉर्ड को देखते हुए आ रहा है, जब 2025 में कंपनियों ने आईपीओ के माध्यम से लगभग 1.76 लाख करोड़ रुपये जुटाए। यह 2024 में जुटाए गए 1.6 लाख करोड़ रुपये और 2023 में जुटाए गए 49,436 करोड़ रुपये से अधिक था। यह आंकड़ा मजबूत घरेलू तरलता, निवेशक मनोबल और सकारात्मक मैक्रोइकॉनॉमिक माहौल के कारण संभव हुआ।

कितना चल रहा जीएमपी

investorgain के मुताबिक, बीसीसीएल का शेयर का ग्रे मार्केट प्रीमियम यानी जीएमपी 5 जनवरी को दोपहर 1 बजकर 35 मिनट पर 71.74% देखा गया है। यानी इसकी लिस्टिंग शेयर प्राइस के मुकाबले काफी हाई लेवल पर हो सकती है। 

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। IPO से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें पैसा

Advertisement
Advertisement
Advertisement